शिमला: प्रदेश सरकार ने कुछ दिनों पहले पर्यटकों के लिए हरी झंडी दिखाई, लेकिन अब इसका खुलकर विरोध सामने आने लगा है. सोमवार को कांग्रेस ने इसको लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. कांग्रेस नेताओं का कहना सरकार का फैसला गलत है. इससे प्रदेश में कोरोना को खुला निमंत्रण देना है. जानकारी के मुताबिक पर्यटकों को प्रदेश में आने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के बाहर चक्का जाम किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर कांग्रेस के आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कई नेता शामिल हुए.एक घंटे तक सड़क पर पदर्शन कर सरकार को फैसला वापस लेने की मांग की. साथ ही 48 घंटे का समय सरकार को दिया गया. यदि सरकार पर्यटकों के लिए सीमाएं बंद नहीं करती तो उग्र प्रदर्शन की बात कही गई.
सरकार का फैसला गलत: राठौर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौरा ने बताया जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा तब पॉजिटिव मामले कम थे, लेकिन आज इनकी संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही.उसके बावजूद सरकार ने पर्यटन खोलने को लेकर फैसल कर लिया. होटल व्यापारी भी नहीं चाहते इस समय इसे खोला जाए. लोग इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार नहीं मान रही.
कुलदीप राठौर ने कहा कि बॉर्डर हो या अस्पताल पहले पूरे प्रबंध किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इस समय कोरोना से प्रदेश लड़ रहा, लेकिन सरकार ने बिजली किरायों को बढ़ा दिया. लगातार लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं. अगर सरकार नहीं मानी तो 48 घंटे बाद विरोध तेज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :शोघी के पास NH पर लैंडस्लाइड, घंटों बंद रहा सड़क मार्ग