ETV Bharat / state

हिमाचल में कांग्रेस का आज अडानी के खिलाफ 'हल्ला बोल' LIC और SBI बैंकों के बाहर होगा प्रदर्शन - Himachal Congress protest today

हिमाचल में आज अडानी समूह को लेकर कांग्रेस हल्ला बोलेगी. शिमला से लेकर हमीरपुर तक जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस एलआईसी व एसबीआई बैकों के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगी. (Congress protest against Adani in Himachal today)

LIC और SBI बैंकों के बाहर होगा प्रदर्शन
LIC और SBI बैंकों के बाहर होगा प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 9:39 AM IST

शिमला: अडानी समूह पर स्टॉक मार्केट में हेराफेरी के गंभीर आरोप लगे हैं. यह भी आरोप लगाया गया है कि अडानी समूह की कंपनियों ने एलआईसी और बैंकों का पैसा लगाया गया है. अडानी समूह की हजारों करोड़ की सार्वजनिक राशि व खातों में घोटाले व गड़बड़ी की जांच कांग्रेस ने सयुंक्त संसदीय समिति या भारत के मुख्य न्यायधीश की निगरानी में कराने की मांग है. इसी कड़ी में कांग्रेस आज सभी जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में एलआईसी व एसबीआई बैकों के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगी.

मोदी सरकार पर आरोप: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिये देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाल रही हैं. उन्होंने कहा कि अडानी समूह में एलआईसी ने 36,474.78 करोड़ व भारतीय बैंकों ने लगभग 80 हजार करोड़ का निवेश किया. अडानी के खातों में घोटाले के सामने आने के बाद कांग्रेस को देश के उन लोगों की चिंता है, जिन्होंने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई इन वित्तीय संस्थानों में लगा रखी है.

हर तरफ निराशा: प्रतिभा सिंह ने कहा है कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, अनियंत्रित मुद्रास्फीति और आर्थिक संकट के चलते आज चारों ओर घोर निराशा फैली हुई है. लोगों को उम्मीद थी कि देश में केंद्र सरकार कोविड काल के दुष्प्रभाव से उबरने के लिए ऐसा बजट प्रस्तुत करेगी, जो जन मानस की समस्याओं को दूर करने में प्रभावी साबित होगा, लेकिन बजट में न तो बेरोजगारी से निपटने के कोई ठोस उपाय बताया गया और न ही बढ़ती महंगाई से निपटने के कोई कदम उठाए गए हैं. बजट से देश सहित प्रदेश के लोगों को मायूसी ही हाथ लगी है. हमीरपुर में भी कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन करेगी. बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह हमीरपुर जिले के दौरे पर हैं. इस संबंध में उनका कोई बयान आज सामने आ सकता है.

ये भी पढ़ें : अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में सीएम सुखविंदर सिंह का जोरदार स्वागत,आज भी सुनेंगे समस्याएं

शिमला: अडानी समूह पर स्टॉक मार्केट में हेराफेरी के गंभीर आरोप लगे हैं. यह भी आरोप लगाया गया है कि अडानी समूह की कंपनियों ने एलआईसी और बैंकों का पैसा लगाया गया है. अडानी समूह की हजारों करोड़ की सार्वजनिक राशि व खातों में घोटाले व गड़बड़ी की जांच कांग्रेस ने सयुंक्त संसदीय समिति या भारत के मुख्य न्यायधीश की निगरानी में कराने की मांग है. इसी कड़ी में कांग्रेस आज सभी जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में एलआईसी व एसबीआई बैकों के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगी.

मोदी सरकार पर आरोप: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिये देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाल रही हैं. उन्होंने कहा कि अडानी समूह में एलआईसी ने 36,474.78 करोड़ व भारतीय बैंकों ने लगभग 80 हजार करोड़ का निवेश किया. अडानी के खातों में घोटाले के सामने आने के बाद कांग्रेस को देश के उन लोगों की चिंता है, जिन्होंने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई इन वित्तीय संस्थानों में लगा रखी है.

हर तरफ निराशा: प्रतिभा सिंह ने कहा है कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, अनियंत्रित मुद्रास्फीति और आर्थिक संकट के चलते आज चारों ओर घोर निराशा फैली हुई है. लोगों को उम्मीद थी कि देश में केंद्र सरकार कोविड काल के दुष्प्रभाव से उबरने के लिए ऐसा बजट प्रस्तुत करेगी, जो जन मानस की समस्याओं को दूर करने में प्रभावी साबित होगा, लेकिन बजट में न तो बेरोजगारी से निपटने के कोई ठोस उपाय बताया गया और न ही बढ़ती महंगाई से निपटने के कोई कदम उठाए गए हैं. बजट से देश सहित प्रदेश के लोगों को मायूसी ही हाथ लगी है. हमीरपुर में भी कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन करेगी. बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह हमीरपुर जिले के दौरे पर हैं. इस संबंध में उनका कोई बयान आज सामने आ सकता है.

ये भी पढ़ें : अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में सीएम सुखविंदर सिंह का जोरदार स्वागत,आज भी सुनेंगे समस्याएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.