ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर पहुंचे हाटकोटी मंदिर, सरका को बताया किसान-बागवान विरोधी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर आज मां के दर्शनो के के लिए रोहड़ू उपमंडल के प्रसिद्ध मंदिर हाटकोटी में पहुंचे. हाटकोटी विश्राम गृह मे पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार पूरी तरह से बागवान व किसान विरोधी है.

congress-president-kuldeep-rathore-reached-hatkoti-temple-shimla
फोटो.
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:00 PM IST

Updated : May 17, 2021, 1:53 PM IST

रोहड़ूः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर आज रोहड़ू उपमंडल के प्रसिद्ध मंदिर हाटकोटी में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाटकोटी विश्राम गृह मे पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार पूरी तरह से बागवान व किसान विरोधी है.

राठौर ने कहा कि इस सरकार ने पिछले साल कोविड काल में हुए बागवानों के नुकसान की कोई भरपाई नहीं की है. फसल बीमा के नाम पर जबरदस्ती बागवानों के खाते से पैसा काट कर बागवानों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार माना जा रहा है कि सेब कि फसल पिछली मर्तबा से अच्छी है व बागवानों को इस बार भी लेबर की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जिसके लिए सरकार कुछ करती नजर नहीं आ रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

बागवानों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

उन्होंने कहा कि सेब की दवाएं काफी मंहगी हो गई हैं. लोगों को दवाइयां समय पर नहीं मिल पा रही हैं. ओपन मार्किट मे बागवान किसान बुरी तरह से लुट रहा है. बागवानी मंत्री को बागवानी कोई जानकारी नहीं है.

कांग्रेस पार्टी में नगर निगम की जीत का उत्साह

इस बार कांग्रेस पार्टी ने दो नगर निगम जीते हैं जिस से पार्टी में उत्साह है. सरकार धन-बल के बावजूद बुरी तरह से हार गई है.

ये भी पढ़ेंः ऊना में MSP पर FCI कर रहा गेहूं की खरीद, किसानों को घर-द्वार पर मिल रही सुविधा

रोहड़ूः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर आज रोहड़ू उपमंडल के प्रसिद्ध मंदिर हाटकोटी में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाटकोटी विश्राम गृह मे पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार पूरी तरह से बागवान व किसान विरोधी है.

राठौर ने कहा कि इस सरकार ने पिछले साल कोविड काल में हुए बागवानों के नुकसान की कोई भरपाई नहीं की है. फसल बीमा के नाम पर जबरदस्ती बागवानों के खाते से पैसा काट कर बागवानों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार माना जा रहा है कि सेब कि फसल पिछली मर्तबा से अच्छी है व बागवानों को इस बार भी लेबर की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जिसके लिए सरकार कुछ करती नजर नहीं आ रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

बागवानों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

उन्होंने कहा कि सेब की दवाएं काफी मंहगी हो गई हैं. लोगों को दवाइयां समय पर नहीं मिल पा रही हैं. ओपन मार्किट मे बागवान किसान बुरी तरह से लुट रहा है. बागवानी मंत्री को बागवानी कोई जानकारी नहीं है.

कांग्रेस पार्टी में नगर निगम की जीत का उत्साह

इस बार कांग्रेस पार्टी ने दो नगर निगम जीते हैं जिस से पार्टी में उत्साह है. सरकार धन-बल के बावजूद बुरी तरह से हार गई है.

ये भी पढ़ेंः ऊना में MSP पर FCI कर रहा गेहूं की खरीद, किसानों को घर-द्वार पर मिल रही सुविधा

Last Updated : May 17, 2021, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.