शिमला: हिमाचल में पंचायतों ओर नगर निकायों चुनावो को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है. कांग्रेस बैठक कर संगठन को चुस्त दरुस्त करने में लगी है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शिमला ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर और ग्रामीण प्रभारी चेतराम ठाकुर ने ब्लॉक अध्यक्षों को बूथ कमेटियों के गठन और पंचायती चुनावों को लेकर तैयारियों के निर्देश दिए.
गंगूराम मुसाफिर ने पंचायत चुनावों को लेकर तैयार की जा रही मतदाता सूची पर नजर रखने के निर्देश भी दिए. प्रभारी गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि सरकार अधिकारियों पर दवाब बना कर मतदाता सूचियों को इधर-उधर करने में लगी है, लेकिन कांग्रेस किसी भी तरह की धांधली को नही चलने देगी और इस पर कांग्रेस इस पर अपनी नजर रखे हुए है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आज ग्रामीण जोन की बैठक की गई, जिसमें आगामी पंचायती चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई. सभी ब्लॉक अध्यक्षों को जल्द से जल्द सभी कमेटियों के गठन के निर्देश दिए है. मुसाफिर ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव काफी महत्वपूर्ण है और इसके लिए पार्टी से जुड़े लोगों का चयन सर्वसम्मति से किया जाएगा, जिससे कांग्रेस मजबूत हो सके.
वहीं, मुसाफिर ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है और पूरी तरह से विकास के कामों पर ग्रहण लग चुका है. सरकार कोरोना से निपटने के बजाय कांग्रेस से लड़ रही है. कोरोना से निपटने के लिए न तो कोई विजन केंद्र के पास है और न ही प्रदेश सरकार के पास, जिससे कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे है.
पढ़ें: राधा स्वामी हॉस्पिटल भोटा का कोरोना सेंटर तुरंत बंद करे सरकार: सुनील शर्मा