शिमला: बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के लॉक डाउन के दौरान दिल्ली से मंडी पहुंचने पर विपक्ष हमलावर हो गया है. इसे लेकर विपक्ष सरकार से मामले की जांच कर उन पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी देश की जनता को कह रहे हैं कि कोरोना के संकट में जो जहां है वो वहीं रहे. दूसरी तरफ बीजेपी के सांसद ही उनके आदेशों को ठेंगा दिखा कर मंडी पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक देश में दो कानून कैसे हो सकते हैं.
कुलदीप राठौर ने कहा कि एक तरफ कोरोना को लेकर हिमाचल पूरी तरह से सील किया गया है. प्रदेश में कर्फ्यू की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी सासंद दिल्ली से मंडी पहुंच जाते हैं, जोकि हैरान करने वाली बात है.
पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रदेश के हजारों लोग बाहर फंसे हुए हैं. सरकार उन्हें प्रदेश में लाने की कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. ऐसे लोगों को लॉकडाउन के खत्म होने की बात कही जा रही है, जबकि दूसरी तरफ बीजेपी के सांसदों को घूमने की छूट दी जा रही हैं.
कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी सांसद के हिमाचल में पहुंचने पर प्रदेश सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए. साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए.
ये भी पढ़ें: ज्यूरी पंचायत में रह रहे गरीब लोगों को किन्नौर कल्याण समिति ने बांटा राशन