शिमला: सिरमौर जिले में पुलिसकर्मियों के बैलेट पेपर गुम होने पर कांग्रेस मुखर हो गई है और भाजपा के ऊपर कर्मचारियों पर दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं. साथ ही चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने की मांग की है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता देवेंद्र बुशहरी ने कहा है कि प्रदेश के सभी उपमंडलों से जो भी कर्मचारी प्रदेश से बाहर अपनी सेवाएं सेना, आईटीबीपी और अन्य विभागों में दे रहे हैं ओर प्रदेश में चुनाव डयूटी में तैनात हैं उनको भेजे गये मतदान बैलेट पेपरों को लेकर जो गड़बड़ी देखने को मिल रही है. वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही चिंता का विषय है. (Himachal Congress Committee General Secretary on BJP)
उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों एक ऐसा मामला सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल में देखने को मिला जहां पर 40 से अधिक पुलिस कर्मियों के बैलेट गुम हुए हैं और भी अन्य कई उपमंडलों में बैलेट पेपरों को लेकर गड़बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है. (Congress on missing ballot paper in sirmaur) (Himachal Congress Committee General Secretary)
उन्होंने कहा है कि प्रशासन पर भाजपा इसलिए दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. क्योंकि कर्मचारी भाजपा सरकार से नाराज चल रहे हैं कहीं ये कर्मचारी सरकार के खिलाफ अपना मत न दें. इसलिए इस तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को जारी 59,728 डाक मत पत्रों में से केवल 32,177 डाक मत पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को मिले हैं और सेवारत सैन्य कर्मियों के लिये जारी 67,559 डाक मत पत्रों में से केवल 15,099 डाक मत पत्र ही अभी तक रिटर्निंग अधिकारियों को उनके कार्यालय में मिले हैं, जबकि मतगणना के लिए अब केवल 9 दिन ही शेष रह गये हैं.
देवेंद्र बुशहरी ने कहा कि जो भी अधिकारी इस कार्य में भाजपा के दबाव में आकर कोताही बरतने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ 8 दिसंबर के बाद प्रदेश में बनने जा रही कांग्रेस की सरकार में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग से फिर से आग्रह करती है कि ऐसी मिल रही शिकायतों पर तुरंत कड़ा संज्ञान लें, ताकि इस लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति स्वतंत्र रहकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. (Himachal Pradesh assembly Election 2022) (service voters in himachal) (voting percentage in himachal)
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मतदान ने पकड़ी तेजी, रिटर्निंग ऑफिसरों के पास पहुंचे 56 हजार पोस्टल बैलेट