शिमला: कोरोनाकाल मे स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस पार्टी मामले को लेकर जांच सिटिंग जज से करवाने के साथ सीएम के इस्तीफे की मांग कर रही है. कांग्रेस की ओर से प्रदेश भर में पत्रकारवार्ता कर सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है.
मंगलवार को भी राजधानी शिमला में कांग्रेस विधायक नंदलाल ने पत्रकार वार्ता कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग भी की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास स्वास्थ्य विभाग है और उन्हीं के नाक के नीचे घोटाला हुआ है, ऐसे में उनके मुख्यमंत्री रहते जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती है.
बीजेपी अध्यक्ष की ओर से अपने पद से इस्तीफा दिया गया है जबकि मुख्यमंत्री के पास स्वास्थ्य विभाग है उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से की जानी चाहिए ताकि जांच निष्पक्ष हो और प्रदेश की जनता के सामने सच्चाई आ सके.
नंदलाल ने कहा कि कोरोना संकट काल मे सरकार को जहां लोगों की मदद करनी चाहिए. वहीं, बीजेपी नेता घोटाले करने में जुटे है. बता दें कि स्वास्थ्य निदेशक के लेनदेन के मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है और इस मामले की जांच सिटिंग जज से करवाने की मांग कर रही है. कांग्रेस ने प्रदेशभर में उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतवानी भी दी है.