शिमला: राज्य सरकार द्वारा राधा स्वामी सत्संग ब्यास को अपनी अतिरिक्त जमीन बेचने की अनुमति देने के प्रस्ताव को कांग्रेस ने गलत करार दिया है. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस प्रकार का निर्णय प्रदेशहित में सही नहीं है.
उन्होंने कहा है कि सरकार ने अगर किसी एक धार्मिक संस्था को अपनी कोई भी अतिरिक्त जमीन बेचने की अनुमति देने की एक बार ऐसी परंपरा शुरू कर दी तो आने वाले समय में अन्य संस्थाओं को भी अनुमति देने पर सरकार को विवश होना पड़ेगा.
'हम राधा स्वामी सत्संग के खिलाफ नहीं हैं'
विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह राधा स्वामी सत्संग के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार को लैंड सीलिंग एक्ट का कड़ाई से पालन करते हुए धारा 118 में किसी भी प्रकार की छूट नहीं देनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय भी संस्थाओं ने समय-समय पर अपनी अतिरिक्त जमीन बेचने की अनुमति सरकार से मांगी पर नियमों के अनुसार प्रदेश हित को देखते हुए ऐसी मांगों को निरस्त कर दिया गया था.
धारा 118 में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ कांग्रेस नहीं करेगी सहन
विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि सरकार द्वारा धारा 118 में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ कांग्रेस किसी भी स्तर पर सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा है कि सरकार को इसमें किसी भी प्रकार की छूट देने से भी गुरेज करना चाहिए.