ETV Bharat / state

मोहन लाल ब्राक्टा ने कोविड डेडिकेटेड अस्पताल का किया विरोध, रोहड़ू में पुल टूटने पर कही ये बात - कोविड डेडिकेटेड केयर सेन्टर रोहड़ू

विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने रोहड़ू उपमंडल के सबसे बड़े सिविल अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड केयर सेन्टर बनाने का विरोध किया है. साथ ही रोहड़ू में पुल टूटने पर सरकार और लोनिवि पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

Mohan Lal Brakta Congress MLA Rohru
मोहन लाल ब्राक्टा कांग्रेस विधायक रोहड़ू
author img

By

Published : May 16, 2020, 7:53 PM IST

रोहड़ू/शिमलाः विधानसभा क्षेत्र रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कांग्रेस कार्यलय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान ब्राक्टा ने कहा कि कोविड-19 को हराने के लिए हमेशा हम सरकार के साथ हैं.

कांग्रेस विधायक ब्राक्टा ने कहा सरकार के सही फैसलों का कांग्रेस मंडल हमेशा साथ देगी, पर गलत फैसलों का हमेशा विरोध करेगी. जिस तरह से शहरी आबादी वाले क्षेत्र रोहड़ू उपमंडल के सबसे बड़े सिविल अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड केयर सेन्टर बनया गया है. उसका कांग्रेस जमकर विरोध करती है, इसके लिए लगातार संर्घष जारी रहेगा.

रोहड़ू सिविल अस्पाल मे प्रतिदिन 700 के करीब लोगों का आना जाना लगा रहता है. इस क्षेत्र मे जनसंख्या काफी है, कोविड सेन्टर बनने से लोगों में भय का माहौल पैदा होगा. रोहड़ू क्षेत्र में इसके लिए कई विकल्प थे, जिन्हें नजर अन्दाज किया गया है.

वीडियो.

कांग्रेस विधायक ब्राक्टा ने कहा रोहड़ू के बखिरना मे करीब 16 करोड़ लगात बन रहे पुल के गिरने काफी बड़ा नुकसान हुआ है. इस पुल का निर्माण जल्दी होना चाहिए. इस पुल से इस क्षेत्र की करीब पांच पंचायतों को फायदा होने वाला था, अभी तक पुल गिरने पर रोहड़ू के किसी भाजपा पदाअधिकारी का बयान नहीं आया है.

विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि मुझे विभाग से जानकारी मिलती है कि भाजपा के इशारे पर डंगों दो बार नापा जा रहा है. 25 प्रतिशत काम होने पर 50 प्रतिशत पेमेन्ट दी जा रही है. सरकार की ओर से कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा दिया जा रहा. भाजपा के लोग भी इसमें संलिप्त हैं.

पढे़ंः IGMC में 4 दिनों से ठप सीटी स्कैन मशीन, मरीजों को झेलनी पड़ रही परेशानी

रोहड़ू/शिमलाः विधानसभा क्षेत्र रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कांग्रेस कार्यलय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान ब्राक्टा ने कहा कि कोविड-19 को हराने के लिए हमेशा हम सरकार के साथ हैं.

कांग्रेस विधायक ब्राक्टा ने कहा सरकार के सही फैसलों का कांग्रेस मंडल हमेशा साथ देगी, पर गलत फैसलों का हमेशा विरोध करेगी. जिस तरह से शहरी आबादी वाले क्षेत्र रोहड़ू उपमंडल के सबसे बड़े सिविल अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड केयर सेन्टर बनया गया है. उसका कांग्रेस जमकर विरोध करती है, इसके लिए लगातार संर्घष जारी रहेगा.

रोहड़ू सिविल अस्पाल मे प्रतिदिन 700 के करीब लोगों का आना जाना लगा रहता है. इस क्षेत्र मे जनसंख्या काफी है, कोविड सेन्टर बनने से लोगों में भय का माहौल पैदा होगा. रोहड़ू क्षेत्र में इसके लिए कई विकल्प थे, जिन्हें नजर अन्दाज किया गया है.

वीडियो.

कांग्रेस विधायक ब्राक्टा ने कहा रोहड़ू के बखिरना मे करीब 16 करोड़ लगात बन रहे पुल के गिरने काफी बड़ा नुकसान हुआ है. इस पुल का निर्माण जल्दी होना चाहिए. इस पुल से इस क्षेत्र की करीब पांच पंचायतों को फायदा होने वाला था, अभी तक पुल गिरने पर रोहड़ू के किसी भाजपा पदाअधिकारी का बयान नहीं आया है.

विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि मुझे विभाग से जानकारी मिलती है कि भाजपा के इशारे पर डंगों दो बार नापा जा रहा है. 25 प्रतिशत काम होने पर 50 प्रतिशत पेमेन्ट दी जा रही है. सरकार की ओर से कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा दिया जा रहा. भाजपा के लोग भी इसमें संलिप्त हैं.

पढे़ंः IGMC में 4 दिनों से ठप सीटी स्कैन मशीन, मरीजों को झेलनी पड़ रही परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.