ETV Bharat / state

कांग्रेस ने कोरोना के खिलाफ सरकार की तैयारियों पर उठाए सवाल, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंपा ज्ञापन - कांग्रेस ने हिमाचल सरकार पर उठाए सवाल

प्रदेश कांग्रेस ने कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक दल ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और ज्ञापन सौंप कर कोरोना से निपटने के लिए सरकार को उचित प्रबध करने की मांग की.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:41 PM IST

शिमला: हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना मामलों से निपटने के लिए प्रदेश सरकार की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक दल ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और ज्ञापन सौंप कर कोरोना से निपटने के लिए सरकार को उचित प्रबध करने की मांग की.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. अभी तक राज्य में 1200 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई लोग आत्महत्याएं भी कर चुके हैं. उन्होंने राज्यपाल से मांग उठाई कि प्रदेश की जनता को कोरोना से बचाने के लिए सरकारी फैसलों और प्रभावी कदमों की समीक्षा की जानी चाहिए.

सरकार की तैयारियां अधूरी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोरोना की लड़ाई में प्रदेश की जनता और सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों ने सख्त कदम उठाए हैं. दिल्ली ने भी लॉकडाउन लगा दिया है. कुछ अन्य राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक साल बाद भी प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए तैयारियां अधूरी हैं.

वैक्सीनेशन को बढ़ाने की मांग

कांग्रेस ने राज्यपाल से आग्रह किया कि राज्य में कोविड टीकाकरण को बढ़ाया जाए. केंद्र से ज्यादा मात्रा में वैक्सीन की मांग उठाई जाए ताकि लोगों को दूसरी डोज समय पर लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि घर आंगन या पंचायत में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाए. नेता प्रतिपक्ष ने ज्ञापन में वेंटिलेटर के मामले को प्रमुख्ता से उठाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र सरकार ने जो वेंटिलेटर दिए हैं, उनमें से 250 वापिस जा रहे हैं क्योंकि उनकी गुणवत्ता सही नहीं है. इससे पहले भी 500 वेंटिलेटर जो आए हैं, वह पेटियों में बंद पड़े हैं या इन्हें चलाने वाला कोई नहीं है.

कोरोना वार्डों में कैमरों की मांग

उन्होंने प्रशिक्षित स्टाफ से वेंटिलेटर की मॉनिटरिंग करवाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं. प्रदेश में 7 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का जो फैसला हुआ था, वह कहां तक पहुंचा उसका भी मूल्यांकन किया जाए. मेक शिफ्ट अस्पताल बनाने के मामले की भी पड़ताल की जाए. उन्होंने कहा कि अस्पतालों से कोरोना रोगी को एंबुलेंस मुहैया करवाने में देरी को भी देखा जाए. कांग्रेस ने कोरोना वार्डों में डिजिटल कैमरे लगाने की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें: मई महीने से नए हेलिकॉप्टर में उड़ान भरेंगे सीएम जयराम, 5 लाख से अधिक है एक घंटे का किराया

शिमला: हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना मामलों से निपटने के लिए प्रदेश सरकार की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक दल ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और ज्ञापन सौंप कर कोरोना से निपटने के लिए सरकार को उचित प्रबध करने की मांग की.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. अभी तक राज्य में 1200 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई लोग आत्महत्याएं भी कर चुके हैं. उन्होंने राज्यपाल से मांग उठाई कि प्रदेश की जनता को कोरोना से बचाने के लिए सरकारी फैसलों और प्रभावी कदमों की समीक्षा की जानी चाहिए.

सरकार की तैयारियां अधूरी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोरोना की लड़ाई में प्रदेश की जनता और सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों ने सख्त कदम उठाए हैं. दिल्ली ने भी लॉकडाउन लगा दिया है. कुछ अन्य राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक साल बाद भी प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए तैयारियां अधूरी हैं.

वैक्सीनेशन को बढ़ाने की मांग

कांग्रेस ने राज्यपाल से आग्रह किया कि राज्य में कोविड टीकाकरण को बढ़ाया जाए. केंद्र से ज्यादा मात्रा में वैक्सीन की मांग उठाई जाए ताकि लोगों को दूसरी डोज समय पर लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि घर आंगन या पंचायत में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाए. नेता प्रतिपक्ष ने ज्ञापन में वेंटिलेटर के मामले को प्रमुख्ता से उठाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र सरकार ने जो वेंटिलेटर दिए हैं, उनमें से 250 वापिस जा रहे हैं क्योंकि उनकी गुणवत्ता सही नहीं है. इससे पहले भी 500 वेंटिलेटर जो आए हैं, वह पेटियों में बंद पड़े हैं या इन्हें चलाने वाला कोई नहीं है.

कोरोना वार्डों में कैमरों की मांग

उन्होंने प्रशिक्षित स्टाफ से वेंटिलेटर की मॉनिटरिंग करवाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं. प्रदेश में 7 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का जो फैसला हुआ था, वह कहां तक पहुंचा उसका भी मूल्यांकन किया जाए. मेक शिफ्ट अस्पताल बनाने के मामले की भी पड़ताल की जाए. उन्होंने कहा कि अस्पतालों से कोरोना रोगी को एंबुलेंस मुहैया करवाने में देरी को भी देखा जाए. कांग्रेस ने कोरोना वार्डों में डिजिटल कैमरे लगाने की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें: मई महीने से नए हेलिकॉप्टर में उड़ान भरेंगे सीएम जयराम, 5 लाख से अधिक है एक घंटे का किराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.