ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लोकार्पण कर श्रेय ले रही जयराम सरकार, जनता नहीं करेगी माफ- विक्रमादित्य सिंह - cm jairam thakur news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला ग्रामीण विधानसभा में 94 करोड़ की परियोजनाओ का शिलान्यास और उद्घाटन किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन योजनाओं को जनता को समर्पित किया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ लेकिन आज जब प्रदेश में पंचायत और नगर निकायों के चुनाव होने वाले है तो सरकार को अब उनके क्षेत्र की याद आई है. विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपना हर काम को सियासी नफा नुकसान के आधार पर देखती है.

vikramaditya singh.
शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 10:36 PM IST

शिमला: मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला ग्रामीण विधानसभा में 94 करोड़ की परियोजनाओ का शिलान्यास और उद्घाटन किया. परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास को लेकर शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है.

'जान बूझकर लटकाई गई योजनाएं'

विधायक विक्रमादित्य सिंह के मुताबिक जिन योजनाओं का मुख्यमंत्री ने लोकापर्ण किया है, वो पिछले दो ढाई साल से सरकार के लोकार्पण की राह देख रही थी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन योजनाओं को जनता को समर्पित किया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ लेकिन आज जब प्रदेश में पंचायत और नगर निकायों के चुनाव होने वाले है तो सरकार को अब उनके क्षेत्र की याद आई है. विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपना हर काम को सियासी नफा नुकसान के आधार पर देखती है.

'ये योजनाएं कांग्रेस सरकार की देन'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र शिमला ग्रामीण में जिन योजनाओं को मुख्यमंत्री ने जनता को समर्पित किया. उसमें वर्तमान भाजपा सरकार का कोई भी योगदान नही है. पूर्व की वीरभद्र सिंह सरकार ने इन योजनाओं के लिए पूरी योजना बनाकर बजट प्रदान किया था लेकिन मौजूदा सरकार ने इन योजनाओं को जानबूझकर इतने लंबे समय तक ठंडे बस्ते में डालकर रखा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इसके लिए शिमला ग्रामीण क्षेत्र की जनता जयराम सरकार को कभी माफ नहीं करेगी. स्थानीय विधायक के रूप में खुद का नाम लोकार्पण पट्टिकाओं पर ना होने पर भी विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर लोकतंत्र में जनमत के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि ये कोई स्वस्थ परंपरा नहीं है.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में शिमला में कांग्रेस का हल्ला बोल, राठौर ने केंद्र पर बोला हमला

शिमला: मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला ग्रामीण विधानसभा में 94 करोड़ की परियोजनाओ का शिलान्यास और उद्घाटन किया. परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास को लेकर शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है.

'जान बूझकर लटकाई गई योजनाएं'

विधायक विक्रमादित्य सिंह के मुताबिक जिन योजनाओं का मुख्यमंत्री ने लोकापर्ण किया है, वो पिछले दो ढाई साल से सरकार के लोकार्पण की राह देख रही थी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन योजनाओं को जनता को समर्पित किया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ लेकिन आज जब प्रदेश में पंचायत और नगर निकायों के चुनाव होने वाले है तो सरकार को अब उनके क्षेत्र की याद आई है. विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपना हर काम को सियासी नफा नुकसान के आधार पर देखती है.

'ये योजनाएं कांग्रेस सरकार की देन'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र शिमला ग्रामीण में जिन योजनाओं को मुख्यमंत्री ने जनता को समर्पित किया. उसमें वर्तमान भाजपा सरकार का कोई भी योगदान नही है. पूर्व की वीरभद्र सिंह सरकार ने इन योजनाओं के लिए पूरी योजना बनाकर बजट प्रदान किया था लेकिन मौजूदा सरकार ने इन योजनाओं को जानबूझकर इतने लंबे समय तक ठंडे बस्ते में डालकर रखा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इसके लिए शिमला ग्रामीण क्षेत्र की जनता जयराम सरकार को कभी माफ नहीं करेगी. स्थानीय विधायक के रूप में खुद का नाम लोकार्पण पट्टिकाओं पर ना होने पर भी विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर लोकतंत्र में जनमत के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि ये कोई स्वस्थ परंपरा नहीं है.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में शिमला में कांग्रेस का हल्ला बोल, राठौर ने केंद्र पर बोला हमला

Last Updated : Dec 8, 2020, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.