शिमला: विपक्ष ने हिमाचल के पुलिस कर्मियों के राशन भत्ते और पे-स्केल बढ़ाने की मांग की है. बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने सदन में भी मामला उठाया और कहा कि पुलिस कर्मचारियों को एक दिन का राशन भत्ता मात्र 7 रुपये दिया जाता है, जबकि आज के समय में चाय का कप भी 10 रुपये में आता है.
विपक्ष की मांग है कि पुलिस का राशन भत्ता 7 रुपये से बढ़ा कर सौ रुपये करना चाहिए. विपक्ष के मुताबिक 2015 के बाद पुलिस भर्ती को रेगुलर पे-स्केल आठ साल बाद दिया जा रहा है, जबकि अन्य विभाग में तीन साल में दिया जा रहा है. विपक्ष का कहना है कि पुलिस कर्मचारियों को 13 महीने का वेतन दिया जाना चाहिए.
कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की बढ़ी भूमिका है. सरकार उनके साथ मजाक कर रही है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकारी आएगी तो पुलिस कर्मचारियों के भत्ते, पे-स्केल और एक महीने का वेतन दिया जाएगा.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कैदियों को सरकार ज्यादा राशन भत्ता दे रही है जबकि पुलिस कर्मियों को आज भी 7 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता दे रही है जो कि पुलिस कर्मियों से बहुत बड़ा मजाक है.
ये भी पढ़ें: शाहतलाई में झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ शुरू हुआ चैत्र मेला, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील