शिमला: धर्मशाला में हिमाचल बीजेपी की महामंथन पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को पहले मंहगाई, बेरोजगारी को लेकर मंथन करने की नसीहत दी है.
सरकार को महंगाई पर मंथन करना चाहिए
प्रदेश महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार लोगों को राहत देने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रही है. लोगों को महंगाई से राहत देने के बजाय बीजेपी मिशन रिपीट को लेकर मंथन करने में जुटी है, जबकि सरकार को लोगों को महंगाई और पेट्रोल डीजल की कीमतों से कैसे राहत दी जाए इसको लेकर सरकार को मंथन करना चाहिए.
कोरोना की मार के बाद महंगाई का तोहफा
कांग्रेस नेता महेश्वर चौहान ने कहा कि कोरोना के चलते पहले ही लोग अपना रोजगार खो चुके हैं. कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं, तो कइयों के कारोबार ठप हो चुके हैं. इस संकट की घड़ी में बीजेपी सरकार ने किसी भी वर्ग को राहत नहीं दी है, बल्कि उल्टा महंगाई की मार आम जनता पर डालने का काम किया है. वहीं, अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए दिन वृद्धि कर रही है और अपना खजाना भरने का काम कर रही है. यहीं ने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ रही है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से हर वर्ग पर इसका असर पड़ेगा.
2022 में जनता करेगी बीजेपी को सत्ता से बाहर
महेश्वर चौहान ने कहा कि प्रदेश में मंहगाई से कैसे राहत दिलाई जाए, इस पर मंथन करने के बचाय बीजेपी मिशन रिपीट पर धर्मशाला में मंथन कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता इस सरकार को बाहर करने का मन बना चुकी है और 2022 के चुनावों में बीजेपी को सत्ता के बाहर का रास्ता दिखाएगी.
पढ़ें: दिल्ली मॉडल पर हिमाचल में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, संपर्क में कई INC-BJP के नेता: सलीम