ETV Bharat / state

MANDI: धर्मपुर में कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम के बाहर गाड़ा तंबू , EVM पर रखेंगे नजर - Himachal Assembly Election 2022 result

ईवीएम से छेड़छाड़ न हो इसके लिए मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा में कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम के पास अपना तंबू गाड़ दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में अपना तंबू लगाया है ,जिसमें 24 घंटे कांग्रेस कार्यकर्ता पहरा देंगे. (Congress guard 24 hour EVM in Dharampur) (Congress guarding EVM 24 hours in Dharampur) (Dharampur assembly constituency)

Congress guarding EVM 24 hours in Dharampur
Congress guarding EVM 24 hours in Dharampur
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 12:30 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में चुनावों की मतगणना में अभी लंबा समय है. ऐसे में ईवीएम से छेड़छाड़ न हो इस बात को सुनिश्चित करने के लिए मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम के पास अपना तंबू गाड़ दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में अपना तंबू लगाया है, जिसमें 24 घंटे कांग्रेस कार्यकर्ता पहरा देंगे. वहीं, धर्मपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रशेखर ने बताया कि स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं की मांग के चलते यह निर्णय लिया गया है. (Congress guard 24 hour EVM in Dharampur) (Congress guarding EVM 24 hours in Dharampur)

गड़बड़ी न हो इसके लिए पहरा: उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में सत्ताधारी दल ने धनबल आदि का प्रयोग किया है, लेकिन फिर भी लोगों ने निष्पक्ष मतदान किया. अब कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए कांग्रेस ईवीएम स्ट्रांग रूम की 24 घंटे निगरानी करेगी.उन्होंने बताया कि यह पहल हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग के दिशा -निर्देशों के अनुरूप की गई है. वहीं, ईवीएम के पहरे में डटे कांग्रेस पदाधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन रात शिफ्ट में पहरा देंगे. (Dharampur assembly constituency)

धर्मपुर में कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम के बाहर गाड़ा तंबू

जनता की मांग पर फैसला: उन्होंने कहा कि जनता के दबाव के कारण ही कांग्रेस ने यह निर्णय लिया और यह पहरा जारी रहेगा. वहीं, जब इस बारे में एसडीएम धर्मपुर करतार चंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन में यह सुविधा है कि कोई दल ईवीएम की निगरानी अपनी ओर से कर सकता हैं और उसके लिए सभी को सूचना दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके साथ प्रत्याशियों की जानकारी के लिए मेन गेट पर सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए बड़ी स्क्रीन का प्रबंध किया गया जोंकि हर समय वहां उपलब्ध रहेगी और प्रत्याशी कभी भी आकर देख सकता है.

दूसरे दल भी कर सकते पहरा: उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर के बाद भी प्रत्याशी अगर इस सीसीटीवी फुटेज को लेना चाहेगा तो उन्हें यह उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और 3 लेयर सिक्योरिटी के कड़े पहरे के बीच इन ईवीएम मशीनों व वीवीपैट को रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई और दल यहां अपना पहरा लगाना चाहता है तो वह भी लगा सकता है. उन्होंने कहा कि कड़े पहरे के अंदर किसी को भी अंदर आने व जाने की अनुमति नहीं है सभी बाहर रहकर अपना पहरा दे सकते हैं. (Himachal Assembly Election 2022 result) (Himachal Election 2022)
ये भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग का मिशन 277 सफल! इन मतदान केंद्रों पर बंपर वोटिंग

मंडी: हिमाचल प्रदेश में चुनावों की मतगणना में अभी लंबा समय है. ऐसे में ईवीएम से छेड़छाड़ न हो इस बात को सुनिश्चित करने के लिए मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम के पास अपना तंबू गाड़ दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में अपना तंबू लगाया है, जिसमें 24 घंटे कांग्रेस कार्यकर्ता पहरा देंगे. वहीं, धर्मपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रशेखर ने बताया कि स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं की मांग के चलते यह निर्णय लिया गया है. (Congress guard 24 hour EVM in Dharampur) (Congress guarding EVM 24 hours in Dharampur)

गड़बड़ी न हो इसके लिए पहरा: उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में सत्ताधारी दल ने धनबल आदि का प्रयोग किया है, लेकिन फिर भी लोगों ने निष्पक्ष मतदान किया. अब कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए कांग्रेस ईवीएम स्ट्रांग रूम की 24 घंटे निगरानी करेगी.उन्होंने बताया कि यह पहल हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग के दिशा -निर्देशों के अनुरूप की गई है. वहीं, ईवीएम के पहरे में डटे कांग्रेस पदाधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन रात शिफ्ट में पहरा देंगे. (Dharampur assembly constituency)

धर्मपुर में कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम के बाहर गाड़ा तंबू

जनता की मांग पर फैसला: उन्होंने कहा कि जनता के दबाव के कारण ही कांग्रेस ने यह निर्णय लिया और यह पहरा जारी रहेगा. वहीं, जब इस बारे में एसडीएम धर्मपुर करतार चंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन में यह सुविधा है कि कोई दल ईवीएम की निगरानी अपनी ओर से कर सकता हैं और उसके लिए सभी को सूचना दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके साथ प्रत्याशियों की जानकारी के लिए मेन गेट पर सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए बड़ी स्क्रीन का प्रबंध किया गया जोंकि हर समय वहां उपलब्ध रहेगी और प्रत्याशी कभी भी आकर देख सकता है.

दूसरे दल भी कर सकते पहरा: उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर के बाद भी प्रत्याशी अगर इस सीसीटीवी फुटेज को लेना चाहेगा तो उन्हें यह उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और 3 लेयर सिक्योरिटी के कड़े पहरे के बीच इन ईवीएम मशीनों व वीवीपैट को रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई और दल यहां अपना पहरा लगाना चाहता है तो वह भी लगा सकता है. उन्होंने कहा कि कड़े पहरे के अंदर किसी को भी अंदर आने व जाने की अनुमति नहीं है सभी बाहर रहकर अपना पहरा दे सकते हैं. (Himachal Assembly Election 2022 result) (Himachal Election 2022)
ये भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग का मिशन 277 सफल! इन मतदान केंद्रों पर बंपर वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.