शिमला: हिमाचल में दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने एक कमेटी का गठन कर पार्टी के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है.
इन्हें दी बड़ी जिम्मेदारी
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने उपचुनाव को लेकर कमेटियां गठित कर दी हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनावों को लेकर पार्टी ने सह प्रभारी संजय दत्त और गुरकीरत सिंह कोटली की अगुवाई में मुकेश अग्निहोत्री के साथ आशा कुमारी, सुखविंदर सिंह सुक्खू और गंगू राम मुसाफिर को जिम्मेदारी सौंपी है. इसी तरह से पार्टी ने जुब्बल कोटखाई उपचुनाव के लिए संजय दत्त की अगुवाई में राम लाल ठाकुर, कर्नल धनी राम शांडिल, हर्ष महाजन और हर्ष वर्धन चौहान को जिम्मेदारी सौंपी है.
उपचुनाव के लिए टीम तैयार
वहीं, फतेहपुर विधानसभा के उपचुनावों के लिए गुरकीरत सिंह कोटली की अगुवाई में जीएस बाली, चंद्र कुमार, राजेंद्र राणा की टीम लगाई गई है. पार्टी के महासचिव रजनीश किमटा सभी कमेटी के साथ समन्वय का काम देखेंगे. पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें :- किन्नौर में तेज रफ्तार का कहर! कार चालक की मौत