शिमलाः हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों के चुनावों को लेकर कांग्रेस आज उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. रविवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन शिमला में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता हुई. बैठक में 4 नगर निगम के चुनावों में पार्टी उम्मीदवारो के नामों की लिस्ट तैयार कर ली गई है और नामों की सूची पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के पास भेज दी गई.
कुछ सीट पर फंसा है पेंच
आज चारों नगर निगम के प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है. हालांकि धर्मशाला और पालमपुर में कुछ सीट पर पेंच फंसा हुआ है. बैठक करीब चार घंटे तक चली. बैठक में चारों निगम के पर्यवेक्षक सुखविंदर सिंह सुक्खू, कौल सिंह ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा, आशीष बुटेल, विप्लव ठाकुर, आशा कुमारी, जैनब चंदेल, निगम भंडारी, धनी राम शांडिल और केवल सिंह पठानिया मौजूद रहे.
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भी चारों नगर निगम उम्मीदवारों को लेकर आज बैठक में विस्तार से चर्चा की और नाम तय कर लिए. एक-दो सीट को छोड़कर अन्य सीट पर सहमति बन गई है.
ये भी पढ़ेंः फैसले वापस लेना जयराम सरकार का काम, अपना नाम पलटूराम रख ले सरकारः विक्रमादित्य सिंह
ये भी पढ़ेंः स्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख