शिमला: भराड़ी वार्ड में सामुदायिक भवन को लेकर भाजपा पार्षद द्वारा लगाए आरोपों को कांग्रेस पार्षद तनुजा चौधरी ने निराधार करार दिया.पूर्व पार्षद संजीव सूद पर वार्ड में विकास कार्यो में रोड़ा अटकाने के आरोप (Tanuja Chaudhary on former councilor Sanjeev Sood)लगाया. उन्होंने कहा भराडी वार्ड में सांसद आनंद शर्मा द्वारा 2007 में सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी थी. कार्य शुरू हुआ था ,लेकिन उसके बाद भाजपा पार्षद ने 5 साल तक कुछ कार्य नहीं किया.
पार्षद बनने के बाद उन्होंने पिछले 4 सालों से इस कार्य मे तेजी लाई और अब बन कर तैयार हो गया. संजीव सूद बिजली पानी के कनेक्शन न होने और अधूरे कार्य के आरोप लगा रहे वो बेबुनियाद है. सामुदायिक भवन पूरी तरह से बन कर तैयार , जिसका 24 फरवरी को उद्घाटन आनंद शर्मा करेंगे. इस सामुदायिक भवन के बनने से वार्ड के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
सामुदायिक भवन न होने से राम मंदिर पंचायत भवन में समारोह करवाने के लिए जाना पड़ता है. वहीं, अब यह सुविधा यही मिलेगी, लेकिन भाजपा के पूर्व पार्षद इसमें बाधा डालने का प्रयास कर रहे. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से वह इसी वार्ड में रहते थे तो उनको क्यों याद नहीं आई. अब जब इसका उद्घाटन हो रहा तो उसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :सीएम जयराम को एम्स से मिली छुट्टी, मंगलवार को लौट सकते हैं शिमला