शिमलाः पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जन्मदिन को कांग्रेस स्वाभिमान दिवस के रूप में पूरे प्रदेश भर में मनाएगी और इस दिन हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस जरूरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम करेगी. इस बार कांग्रेस जन्मदिन पर बड़ा कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगी, बल्कि उनके जन्मदिन पर लोगों की मदद और वीरभद्र सिंह के जल्द स्वास्थ्य हो कर घर लौटने की कामना की करेगी.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि 23 जून को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जन्मदिन है, जिसको कांग्रेस स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने जा रही है. इस दिन कोरोना संक्रमित और अन्य लोगों की कांग्रेस मदद करेगी व वीरभद्र सिंह के जल्द स्वास्थ्य की कामना करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी 2022 के चुनाव वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में लड़कर बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाएगी.
सरकार की तीसरी लहर की चेतावनी को लेकर भी नहीं गंभीर
वहीं, सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने कोविड-19 को लेकर समय पर तैयारियां नहीं की, जिसके कारण प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. सरकार कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी को लेकर भी गंभीर नहीं है.
बता दें पिछले लंबे समय से वीरभद्र सिंह अस्वस्थ चल रहे हैं और जहां पहले कोरोना संक्रमित होने के चलते मैक्स चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था. वहीं, पिछले 2 सप्ताह से ज्यादा समय से आईजीएमसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनकी तबीयत में सुधार है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छूटी मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना काल में संजीवनी साबित हुई हिम केयर योजना, इस साल सोलन अस्पताल में 1200 मरीजों को मिला इलाज