शिमला: हिमाचल में ठगी के मामले कम नहीं हो रहे हैं. नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा है. वहीं, लोग भी कई बार लालच में आकर आसानी से ठगी का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला नौकरी के नाम करीब 100 लोगों को ठगने का सामने आया है. इसको लेकर अब मामला सीआईडी तक पहुंच गया है.
प्राइवेट कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगी : नौकरी देने के नाम पर ठगी का यह मामला परवाणू की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगाने की नाम पर की गई है. शिकायतकर्ता ने राजधानी शिमला के भराड़ी स्थित सीआईडी थाने में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने नौकरी का झांसा देकर रुपए ठगने का आरोप लगाया है.
2022 दिंसबर में आई लड़की की कॉल: मंडी के खल्याणा गांव के युवक हरकिशन लाल ने शिकायत में कहा है कि दिसंबर 2022 में एक फोन कॉल आई थी, जिसमें प्रीति नाम की युवती ने बताया कि वह टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर परवाणू से बात कर रही है. वह नॉर्थ-वे इनोवेशन प्राईवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर-8 सेक्टर वन परवाणू में काम करती है. फोन कॉल करने वाली युवती ने हरकिशन को बताया कि उसकी कंपनी में डाटा ऑपरेटर और सिस्टम ऑपरेटर की जगह खाली है.
बायोडाटा के साथ मांगा 48 हजार रुपया: शिकायतकर्ता हरकिशन का कहना है कि उसने उपरोक्त कंपनी को अपना बायोडाटा भेज दिया. इसके अलावा उससे 48,200 रुपए भी मांगे गए. शिकायतकर्ता को बताया कि उपरोक्त कंपनी को देवेंद्र ठाकुर, कमल सिंह, नीलम चौहान, प्रीति और कमल सोनी नाम के लोग चलाते हैं, जिनमें देवेंद्र ठाकुर बतौर निदेशक काम करता है.
अधिकारियों की लोगों से अपील: शिकायतकर्ता हरकिशन ने पुलिस को बताया कि उपरोक्त कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 120 लोगों को ठगा गया है. स्टेट सीआईडी एडीजीपी सतवंत अटवाल के मुताबिक शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सीआईडी भराड़ी शिमला में मामला दर्ज किया गया है.उन्होंने बताया कि लोग सावधान रहकर ही कोई कदम उठाए, नौकरी के नाम पर अगर कोई इस तरह का फोन कॉल आता है तो उसे नजरअंदाज करें या फिर उसकी जानकारी पुलिस से साझा करें
ये भी पढ़ें : कांगड़ा में ठगी: महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज फंसाया व्यक्ति, लूटे 20 लाख रुपए