किन्नौर: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार की ओर से कई तरह के एतिहात बरतने की सलाह दी जा रही है. मुख्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए कहा जा रहा है. वहीं, किन्नौर में कमांडेंट होमगार्ड सुरेश कुमार ने सभी जवानों को ड्यूटी के बाद अपने परिवार से कुछ समय के लिए दूरी बनाए रखने की सलाह दी है.
सुरेश कुमार ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान सैकड़ों होमगार्ड, पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी लोगों के बीच दे रहे हैं. साथ ही बॉर्डर वाले जगहों पर बाहर से आने वाले वाहन चालकों व दूसरे लोगों के सम्पर्क में आ रहे हैं, ऐसे में इस संक्रमण के फैलने की संभावना बनी रहती है.
इन सभी बातों को देखते हुए कमांडेंट ने सभी जवानों को अपने ड्यूटी के बाद घर के सदस्यों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है और साथ ही सेनिटाइजर का भी प्रयोग करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: सुक्खू ने CM से की मुलाकात, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण की टेस्ट मशीन लगवाने की उठाई मांग