ETV Bharat / state

85 हजार करोड़ के निवेश को एड़ी-चोटी का जोर, अब 5 दिन के लिए दिल्ली-अहमदाबाद जाएंगे CM

नवंबर महीने में धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर मीट के लिए सीएम जयराम निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इन दिनों एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री 9 जुलाई से 13 जुलाई तक दिल्ली और अहमदाबाद के दौरे पर जा रहे हैं.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 9:23 PM IST

शिमला: आर्थिक संसाधन जुटाने के लिए जयराम सरकार राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. हिमाचल में निवेश के लिए दो विदेशी दौरों के बाद अब सीएम जयराम ठाकुर फिर से उद्योगपतियों से मिलेंगे.

मुख्यमंत्री पांच दिन के लिए दिल्ली व अहमदाबाद जा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली में अस्सी देशों के राजदूतों से भी मिलेंगे. मुख्यमंत्री 9 जुलाई से 13 जुलाई तक दौरे पर रहेंगे. वे दो दिन दिल्ली व दो दिन अहमदाबाद में निवेशकों से मिलेंगे. दिल्ली में अस्सी देशों के राजदूतों से मिलकर बताएंगे कि हिमाचल में निवेश करना कितना लाभदायक है.

राज्य सरकार हिमाचल में कम से कम 85 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य लेकर चल रही है. जयराम ठाकुर पहले दिल्ली जाएंगे. वहां राजदूतों से मिलेंगे और उन्हें बताएंगे कि वे अपने देशों से उद्योगपतियों को धर्मशाला की इन्वेस्टर्स मीट में आने के लिए कहें.

अहमदाबाद में वे बड़े उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. हिमाचल सरकार धर्मशाला की इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बुलाने की इच्छुक है. ये बात प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाई जा चुकी है. पीएमओ से भी सकारात्मक संकेत मिले हैं. यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला की इन्वेस्टर्स मीट में आते हैं तो उससे हिमाचल को बहुत लाभ होगा.

हिमाचल सरकार का लक्ष्य है कि कम से कम 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश धर्मशाला मीट से ही जुटा लिया जाए. उक्त रकम के निवेश के एमओयू साइन हो जाएं तो हिमाचल में रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इससे पहले जर्मनी व हॉलैंड सहित संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर जा चुके हैं. वहां से भी निवेश के लिए अच्छे प्रस्ताव मिले हैं. अब सरकार की निगाहें धर्मशाला मीट पर टिकी हैं.

शिमला: आर्थिक संसाधन जुटाने के लिए जयराम सरकार राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. हिमाचल में निवेश के लिए दो विदेशी दौरों के बाद अब सीएम जयराम ठाकुर फिर से उद्योगपतियों से मिलेंगे.

मुख्यमंत्री पांच दिन के लिए दिल्ली व अहमदाबाद जा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली में अस्सी देशों के राजदूतों से भी मिलेंगे. मुख्यमंत्री 9 जुलाई से 13 जुलाई तक दौरे पर रहेंगे. वे दो दिन दिल्ली व दो दिन अहमदाबाद में निवेशकों से मिलेंगे. दिल्ली में अस्सी देशों के राजदूतों से मिलकर बताएंगे कि हिमाचल में निवेश करना कितना लाभदायक है.

राज्य सरकार हिमाचल में कम से कम 85 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य लेकर चल रही है. जयराम ठाकुर पहले दिल्ली जाएंगे. वहां राजदूतों से मिलेंगे और उन्हें बताएंगे कि वे अपने देशों से उद्योगपतियों को धर्मशाला की इन्वेस्टर्स मीट में आने के लिए कहें.

अहमदाबाद में वे बड़े उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. हिमाचल सरकार धर्मशाला की इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बुलाने की इच्छुक है. ये बात प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाई जा चुकी है. पीएमओ से भी सकारात्मक संकेत मिले हैं. यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला की इन्वेस्टर्स मीट में आते हैं तो उससे हिमाचल को बहुत लाभ होगा.

हिमाचल सरकार का लक्ष्य है कि कम से कम 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश धर्मशाला मीट से ही जुटा लिया जाए. उक्त रकम के निवेश के एमओयू साइन हो जाएं तो हिमाचल में रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इससे पहले जर्मनी व हॉलैंड सहित संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर जा चुके हैं. वहां से भी निवेश के लिए अच्छे प्रस्ताव मिले हैं. अब सरकार की निगाहें धर्मशाला मीट पर टिकी हैं.

85 हजार करोड़ के निवेश को एड़ी-चोटी का जोर, अब 5 दिन के लिए दिल्ली-अहमदाबाद जाएंगे सीएम जयराम
शिमला। आर्थिक संसाधन जुटाने के लिए जयराम सरकार राज्य में निवेश आकर्षित करने को एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। हिमाचल में निवेश के लिए दो विदेशी दौरों के बाद अब सीएम जयराम ठाकुर फिर से उद्योगपतियों से मिलेंगे। मुख्यमंत्री पांच दिन के लिए दिल्ली व अहमदाबाद जा रहे हैं। बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली में अस्सी देशों के राजदूतों से भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री 9 जुलाई से 13 जुलाई तक दौरे पर रहेंगे। वे दो दिन दिल्ली व दो दिन अहमदाबाद में निवेशकों से मिलेंगे। दिल्ली में अस्सी देशों के राजदूतों से मिलकर बताएंगे कि हिमाचल में निवेश करना कितना लाभदायक है। राज्य सरकार हिमाचल में कम से कम 85 हजार करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य लेकर चल रही है। जयराम ठाकुर पहले दिल्ली जाएंगे। वहां राजदूतों से मिलेंगे और उन्हें बताएंगे कि वे अपने देशों से उद्योगपतियों को धर्मशाला की इन्वेस्टर्स मीट में आने के लिए कहें। अहमदाबाद में वे बड़े उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। हिमाचल सरकार धर्मशाला की इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बुलाने की इच्छुक है। ये बाद प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाई जा चुकी है। पीएमओ से भी सकारात्मक संकेत मिले हैं। यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला की मीट में आते हैं तो उससे हिमाचल को बहुत लाभ होगा। हिमाचल सरकार का लक्ष्य है कि कम से कम 80 हजार करोड़ रुपए का निवेश धर्मशाला मीट से ही जुटा लिया जाए। उक्त रकम के निवेश के एमओयू साइन हो जाएं तो हिमाचल में रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इससे पहले जर्मनी व हॉलैंड सहित संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर जा चुके हैं। वहां से भी निवेश के लिए बढिय़ा प्रस्ताव मिले हैं। अब सरकार की निगाहें धर्मशाला मीट पर टिकी हैं। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.