शिमला: राजधानी के सरकारी सेक्टर के प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल पोर्टमोर के सभी क्लासरूम अब स्मार्ट होंगे. स्कूल में पांच करोड़ रुपए की लागत से नया गल्र्स हॉस्टल भी बनेगा. शिमला के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर के सालाना समारोह में पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां से श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना भी आरंभ की. उन्होंने पोर्टमोर स्कूल की 16 मेधावी बेटियों को उक्त योजना के तहत लैपटॉप प्रदान किए. सीएम ने वर्ष 2021-22 के मेधावी विद्यार्थियों को घोषित की गई योजना में ये लैपटॉप दिए.
सीएम ने इस अवसर पर कहा कि टेबलेट हासिल करने वाले प्रदेश के कुल 10,540 विद्यार्थियों में से 7,520 बेटियां हैं. सालाना समारोह में सीएम ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार कर रही है. सरकार स्कूलों में अध्यापकों की कमी को दूर करेगी. अगले शैक्षणिक सत्र से शिक्षा में सुधार के लिए कई बेहतर कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शानदार काम करने वाले दस स्कूलों का राज्य स्तर पर चयन किया जाएगा. इसके साथ ही जिला स्तर पर पांच स्कूलों का चयन किया जाएगा. इन्हें विशेष सुविधाएं दी जाएंगी.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की स्मार्ट यूनिफार्म का फैसला एसएमसी और स्कूल प्रबंधन करेंगे. इस अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह ने छात्राओं के साथ संवाद किया और मेधावी छात्राओं को शाबासी दी. उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओं को सफल भविष्य के सूत्र भी दिए. अपनी सरकार की कार्यप्रणाली का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य के 4000 अनाथ बच्चों को 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' का दर्जा दिया गया है. इस योजना में ऐसे बच्चों की देख-रेख, शिक्षा और आत्मनिर्भर बनाने का जिम्मा राज्य सरकार ने लिया है.
उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए अगले बजट में एक योजना लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मेधावी छात्राओं को ई-स्कूटी खरीदने के लिए 25 हजार रुपए का अनुदान प्रदान कर रही है. सुविधाओं के अभाव में कोई विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए राज्य सरकार ने डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी लोन योजना शुरू की है. इस लोन योजना में उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर 20 लाख रुपए तक कर्ज उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसमें प्रदेश सरकार एडमिशन फीस की पहली किश्त डीसी के माध्यम से देगी, ताकि लोन मिलने में देरी होने के कारण छात्र को एडमिशन से हाथ न धोना पड़े.
सीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार बेटियों की शादी की आयु को बढ़ाने पर विचार कर रही है. कानून पहलुओं का अध्ययन करने के लिए राज्य सरकार ने सचिव स्तर का समूह बनाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. सीएम ने सालाना समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए स्कूल को एक लाख रुपए देने का ऐलान किया.
राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि पोर्टमोर स्कूल एक्सीलेंस लेवल का स्कूल है. इस स्कूल का एक समृद्ध इतिहास है और यहां प्रदेश भर से बेटियां पढ़ने के लिए आती हैं. उन्होंने पोर्टमोर स्कूल में कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. स्थानीय विधायक हरीश जनारथा ने भी छात्रावास की मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया.
ये भी पढ़ें: 40 साल से जिस ओकओवर को देख रहा था, एक दिन इस जगह जरूर आऊंगा: सीएम सुखविंदर सुक्खू