ETV Bharat / state

डोडरा-क्वार के दो घायलों के लिए देवदूत बनी सरकार, CM सुक्खू ने अपने हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर पहुंचाया IGMC - Dodra Quar remote area of Shimla

शिमला जिले के दूरदराज क्षेत्र डोडरा-क्वार के दो घायलों के लिए प्रदेश सरकार देवदूत बनकर सामने आई. दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने हेलीकॉप्टर से दोनों घायलों को एयरलिफ्ट कर IGMC शिमला पहुंचाया. जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है.

डोडरा-क्वार के दो घायलों के लिए देवदूत बनी सरकार
डोडरा-क्वार के दो घायलों के लिए देवदूत बनी सरकार
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 10:57 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य के दुर्गम इलाकों में बीमारों को तुरंत इलाज की सुविधा देने के लिए उनको अपने हेलीकॉप्टर भेजते रहे हैं. इस बार भी मुख्यमंत्री ने शिमला जिला के दूर दराज डोडरा क्वार इलाके से दो घायलों को अपने हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर आईजीएमसी पहुंचाया. दोनों का आईजीएमसी का इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सूचना मिली की जिला शिमला के दूरदराज क्षेत्र डोडरा-क्वार में 58 वर्षीय प्रेम लाल और 40 वर्षीय अजीत कुमार एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सा की आवश्यकता है.

सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को आदेश जारी किए कि दोनों व्यक्तियों के लिए उनका हेलीकॉप्टर भेजा जाए और तत्काल उनको एयरलिफ्ट कर आईजीएमसी शिमला लाकर समय पर इलाज सुनिश्चित किया जाए. सीएम के आदेश मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को डोडरा-क्वार से एयरलिफ्ट किया.

अनाडेल हेलीपैड पर तैनात थी विशेष एंबुलेंस: शिमला पहुंचने पर घायलों को तुरंत मैडिकल देखभाल के लिए अनाडेल हेलीपैड में विशेष पैरा-मैडिक्स और एंबुलेंस तैनात की गईं. यहां पहुंचने पर दोनों घायलों को तुरंत आईजीएमसी शिमला ले जाया गया. जहां दोनों ही घायलों का इलाज किया जा रहा है. एक व्यक्ति का ऑपरेशन किया गया है. जबकि दूसरे का ऑपरेशन शुक्रवार को अस्पताल में चिकित्सक करेंगे.

आईजीएमसी में स्पेशलिस्ट दोनों ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इससे पहले भी कई बार प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एयरलिफ्ट कर कर उनको समय पर अस्पताल पहुंचा चुके हैं. समय पर इलाज मिलने से लोगों को जीवनदान मिला है. मुख्यमंत्री के इस मानवीय दृष्टिकोण के सभी कायल हैं.

ये भी पढ़ें: जिस मन्नत नूर को मुसलमान समझ कर रहे थे विरोध, वो हिंदू है, कांग्रेस बोली: माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे अज्ञानी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य के दुर्गम इलाकों में बीमारों को तुरंत इलाज की सुविधा देने के लिए उनको अपने हेलीकॉप्टर भेजते रहे हैं. इस बार भी मुख्यमंत्री ने शिमला जिला के दूर दराज डोडरा क्वार इलाके से दो घायलों को अपने हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर आईजीएमसी पहुंचाया. दोनों का आईजीएमसी का इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सूचना मिली की जिला शिमला के दूरदराज क्षेत्र डोडरा-क्वार में 58 वर्षीय प्रेम लाल और 40 वर्षीय अजीत कुमार एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सा की आवश्यकता है.

सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को आदेश जारी किए कि दोनों व्यक्तियों के लिए उनका हेलीकॉप्टर भेजा जाए और तत्काल उनको एयरलिफ्ट कर आईजीएमसी शिमला लाकर समय पर इलाज सुनिश्चित किया जाए. सीएम के आदेश मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को डोडरा-क्वार से एयरलिफ्ट किया.

अनाडेल हेलीपैड पर तैनात थी विशेष एंबुलेंस: शिमला पहुंचने पर घायलों को तुरंत मैडिकल देखभाल के लिए अनाडेल हेलीपैड में विशेष पैरा-मैडिक्स और एंबुलेंस तैनात की गईं. यहां पहुंचने पर दोनों घायलों को तुरंत आईजीएमसी शिमला ले जाया गया. जहां दोनों ही घायलों का इलाज किया जा रहा है. एक व्यक्ति का ऑपरेशन किया गया है. जबकि दूसरे का ऑपरेशन शुक्रवार को अस्पताल में चिकित्सक करेंगे.

आईजीएमसी में स्पेशलिस्ट दोनों ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इससे पहले भी कई बार प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एयरलिफ्ट कर कर उनको समय पर अस्पताल पहुंचा चुके हैं. समय पर इलाज मिलने से लोगों को जीवनदान मिला है. मुख्यमंत्री के इस मानवीय दृष्टिकोण के सभी कायल हैं.

ये भी पढ़ें: जिस मन्नत नूर को मुसलमान समझ कर रहे थे विरोध, वो हिंदू है, कांग्रेस बोली: माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे अज्ञानी

Last Updated : Mar 2, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.