शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को शिमला के सरकारी गर्ल्स स्कूल पोर्टमोर के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के पन्ने पलटते हुआ ने कहा कि "चालीस साल से मैं जिस ओक ओवर (हिमाचल के सीएम के सरकारी आवास की इमारत का नाम) को देख रहा था. मैंने सोचा कि एक दिन इस जगह पर जरूर आऊंगा"
सीएम ने पोर्टमोर स्कूल में अपने छात्र जीवन की यादों को भी साझा किया और कहा कि जिस लक्ष्य को लेकर चलें, उसे पूरा जरूर करें. उन्होंने कहा कि पहले के समय में शिक्षा पूरी करने के बाद अभिभावकों का जोर सरकारी नौकरी पर रहता था लेकिन वे सरकारी नौकरी करने के पक्ष में नहीं थे. उनका रुझान राजनीति में था. यही कारण है कि छात्र जीवन से वे छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए थे.
-
आज शिमला में राजकीय कन्या माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। मैं सभी छात्राओं की सराहना करता हूं और सबके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना करता हूं।… pic.twitter.com/viuTtuSrT6
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज शिमला में राजकीय कन्या माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। मैं सभी छात्राओं की सराहना करता हूं और सबके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना करता हूं।… pic.twitter.com/viuTtuSrT6
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 23, 2023आज शिमला में राजकीय कन्या माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। मैं सभी छात्राओं की सराहना करता हूं और सबके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना करता हूं।… pic.twitter.com/viuTtuSrT6
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 23, 2023
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सबसे पहला चुनाव संजौली कॉलेज में कक्षा प्रतिनिधि के रूप में लड़ा था. फिर केंद्रीय छात्र संघ के पदाधिकारी बने. यूनिवर्सिटी से शिक्षा पूरी करने के बाद पूरी तरह से राजनीति को समर्पित हो गए. हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले भी अपने छात्र जीवन और राजनीति के शुरुआती दौर की चर्चा करते आए हैं, लेकिन ये संभवत: पहली बार है कि उन्होंने ओक ओवर को लेकर अपने मन की छिपी हुई बात कही है.
सीएम ने कहा कि वे छात्र जीवन के बाद कदम-दर-कदम आगे बढ़ते रहे. उन्होंने कहा- 40 साल से जिस ओक ओवर को देख रहा था, एक दिन इस जगह जरूर आऊंगा और 11 दिसंबर 2022 को भगवान के आशीर्वाद और विधायकों के सहयोग से वे सीएम के पद तक पहुंचे. पोर्टमोर स्कूल की छात्राओं को आगे बढऩे की प्रेरणा देते हुए सीएम ने कहा कि एक सरकारी कर्मचारी का बेटा सरकारी स्कूल में पढक़र जब इस पद पर पहुंच सकता है तो आप बेटियां भी जीवन में जो लक्ष्य तय करें उसे हासिल कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए सतत संघर्ष और निरंतर प्रयास जरूरी है. इस अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह ने अपने स्कूल समय की बातों को भी छात्राओं के साथ साझा किया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से इंग्लिश मीडियम में पढ़ेंगे बच्चे, सभी प्राइमरी स्कूलों में मिलेगी सुविधा
ये भी पढ़ें: हिमाचल पर कर्ज के बढ़ते भार पर जारी से सियासी तकरार, सुक्खू और बिंदल में वार-पलटवार
ये भी पढ़ें: DA के लिए इंतजार करना होगा, कुछ ना कुछ जरूर दूंगा- सीएम सुक्खू