ETV Bharat / state

काफिले को रुकवा सीएम सुक्खू पहुंचे टूटू गौशाला, व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी - CM Sukhvinder Singh Sukhu

कांगड़ा से शिमला लौटते वक्त सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना काफिला टूटू के पास रुकवा दिया और श्री कामनापूर्ण गौशाला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गौशाला में व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने लोगों से बेसहारा पशुओं की मदद के लिए सीएम हेल्पलाइन 1100 पर संपर्क करने की अपील की.

Etv Bharat
काफिले को रुकवा सीएम सुक्खू पहुंचे टूटू गौशाला
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 7:07 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा से हवाई अड्डे एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद शिमला की ओर आ रहे थे. तभी वह टूटू में श्री कामनापूर्ण गौशाला के पास खड़े लोगों को देखकर वहां अपना काफिला रुकवा दिया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस गौशाला का निरीक्षण किया और यहां की कार्यप्रणाली को भी देखा. मुख्यमंत्री ने गौशाला समिति के संचालकों से कहा अब कोई भी बेसहारा पशुओं की मदद के लिए सीएम हेल्पलाइन 1100 से संपर्क कर सकता है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिला के टूटू में श्री कामनापूर्ण गौशाला का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली के संबंध में संचालन समिति से जानकारी हासिल की. मुख्यमंत्री इससे पहले सुबह कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डे से जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पहुंचे. इसी दौरान टूटू में गौशाला के समीप खड़े कुछ लोगों को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया.

गौशाला संचालन समिति टूटू ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया और सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को सराहा. इस मौके पर समिति ने गौशाला से संबंधित अपनी मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं. मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.

स्थानीय लोगों ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं. लोगों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नंबर 1100 को बेसहारा पशुओं के रेस्क्यू के साथ लिंक करने की पहल का स्वागत किया.

लोगों ने कहा कि इससे बेसहारा पशुओं की समस्या पर नियंत्रण पाने में कामयाबी मिलेगी. स्थानीय निवासियों ने कहा कि सरकार के प्रयासों और आमजन के सहयोग से बेसहारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: HRTC चालक-परिचालकों के ओवरटाइम और रात्रि भत्ते का होगा जल्द भुगतान, सरकार ने जारी किए ₹4.50 करोड़: CM सुक्खू

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा से हवाई अड्डे एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद शिमला की ओर आ रहे थे. तभी वह टूटू में श्री कामनापूर्ण गौशाला के पास खड़े लोगों को देखकर वहां अपना काफिला रुकवा दिया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस गौशाला का निरीक्षण किया और यहां की कार्यप्रणाली को भी देखा. मुख्यमंत्री ने गौशाला समिति के संचालकों से कहा अब कोई भी बेसहारा पशुओं की मदद के लिए सीएम हेल्पलाइन 1100 से संपर्क कर सकता है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिला के टूटू में श्री कामनापूर्ण गौशाला का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली के संबंध में संचालन समिति से जानकारी हासिल की. मुख्यमंत्री इससे पहले सुबह कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डे से जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पहुंचे. इसी दौरान टूटू में गौशाला के समीप खड़े कुछ लोगों को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया.

गौशाला संचालन समिति टूटू ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया और सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को सराहा. इस मौके पर समिति ने गौशाला से संबंधित अपनी मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं. मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.

स्थानीय लोगों ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं. लोगों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नंबर 1100 को बेसहारा पशुओं के रेस्क्यू के साथ लिंक करने की पहल का स्वागत किया.

लोगों ने कहा कि इससे बेसहारा पशुओं की समस्या पर नियंत्रण पाने में कामयाबी मिलेगी. स्थानीय निवासियों ने कहा कि सरकार के प्रयासों और आमजन के सहयोग से बेसहारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: HRTC चालक-परिचालकों के ओवरटाइम और रात्रि भत्ते का होगा जल्द भुगतान, सरकार ने जारी किए ₹4.50 करोड़: CM सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.