शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से 830 करोड़ की विशेष केंद्रीय सहायता के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए अतिरिक्त विशेष केंद्रीय सहायता राशि देने का भी आग्रह किया.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की. मुख्यमंत्री ने 830 करोड़ रुपये की विशेष केंद्रीय सहायता के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने, संसाधन सृजन और बहाली कार्यों की गति में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त विशेष केंद्रीय सहायता का आग्रह किया.
मुख्यमंत्री ने उन्हें हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के दौरान सड़कों, पुलों, जलापूर्ति योजनाओं, सिंचाई योजनाओं, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संस्थानों, पशुधन व मानव जीवन, सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हुई भारी क्षति के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि लगभग 8000 करोड़ के नुकसान का आकलन किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने स्वयं के अल्प संसाधनों से राहत और बहाली अभियान चलाया जो राज्य के बुनियादी ढांचे को पटरी पर लाने के लिए अपर्याप्त है. ऐसे में उन्होंने केंद्र से समर्थन और सहायता का आग्रह किया.
-
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी से दिल्ली मे मुलाकात की और प्रदेश में आई आपदा व विभिन्न वित्तीय मुद्दों पर चर्चा की।@nsitharaman @INCIndia @INCHimachal pic.twitter.com/eK3g69ZLXn
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी से दिल्ली मे मुलाकात की और प्रदेश में आई आपदा व विभिन्न वित्तीय मुद्दों पर चर्चा की।@nsitharaman @INCIndia @INCHimachal pic.twitter.com/eK3g69ZLXn
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 3, 2023वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी से दिल्ली मे मुलाकात की और प्रदेश में आई आपदा व विभिन्न वित्तीय मुद्दों पर चर्चा की।@nsitharaman @INCIndia @INCHimachal pic.twitter.com/eK3g69ZLXn
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 3, 2023
सरकार को केंद्रीय सहायता मिलने पर घेर रही है बीजेपी: केंद्रीय सहायता को लेकर बीजेपी प्रदेश सरकार को लगातार घेर रही है. बीजेपी का कहना है कि हिमाचल को केंद्र सरकार की ओर से आपदा के लिए राहत राशि दी गई है, लेकिन हिमाचल सरकार इसके लिए केंद्र सरकार का आभार तक नहीं जता रही. सरकार के मंत्री और कांग्रेस के लोग केंद्र की ओर से आपदा राहत राशि नहीं मिलने की बात कर रहे हैं. वहीं प्रदेश की सरकार अब तक मिली राशि को रूटीन का बता रही है. केंद्र सरकार की ओर से 360 करोड़ की राशि दी गई है, इस राशि को हर साल आपदा के मिलने वाली राशि का हिस्सा प्रदेश सरकार बता रही है.
इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री से मिलकर केंद्र सरकार से मिलकर केंद्र की ओर से मिली 830 करोड़ की विशेष केंद्रीय सहायता के लिए आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र से आपदा पुनर्वास के लिए और सहायता का आग्रह किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Kullu News: शीशा माटी में टूटे 3 दुकानों के ताले, कैमरे और मोबाइल तो छोड़ा चॉकलेट भी चुरा ले गए