शिमला: हिमाचल में बनी सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट आज होगी. इस बैठक में सरकार अपने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन यानी ओपीएस का तोहफा देगी. कांग्रेस के घोषणा पत्र को सरकार नीतिगत दस्तावेज बनाने के बारे में भी फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा कई अन्य फैसलों पर भी मुहर लगने की संभावना है. सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. काफी समय से प्रदेश के कर्मचारी और लोग इस बैठक का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान प्रियंका वाड्रा ने ऐलान किया था कि कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस बहाली की जाएगी. (Sukhvinder Singh Sukhu first cabinet meeting)
प्रदेश के सभी कर्मचारी ओल्ड पेंशन की बहाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, आम जनता भी सुखविंदर सरकार अपनी पहली कैबिनेट में क्या ऐलान करती है इसको लेकर एक्साइटेड है. यह तय है कि बैठक में हिमाचल में ओल्ड पेंशन लागू करने को सरकार मंजूरी देगी. हालांकि इसका स्वरूप बाद में तय किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कल राज्य सचिवालय में कर्मचारियों द्वारा आयोजित उनके सम्मान कार्यक्रम में भी इस बात के साफ संकेत दिए और कहा कि वह कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लेंगे.
जाहिर है कि इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला राज्य में ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर लिया जाना है. हिमाचल में 2003 के बाद न्यू पैंशन स्कीम यानी एनपीएस लागू की गई है. तब से अब तक राज्य में करीब 13200 कर्मचारी एनपीएस के रिटायर हो चुके हैं. रिटायर हो चुके कर्मचारियों को पेंशन दी जानी है. इसके अलावा आने वाले पांच सालों में रिटायर होने जा रहे कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए भी बाहरी राज्यों के फार्मूलों में से किसी एक को लागू किया जाएगा.
महिलाओं को 1500 रुपए देने पर भी हो सकता है फैसला- सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार अपनी पहली कैबिनेट में महिलाओं को 1500 रुपए देने की स्कीम को मंजूरी दे सकती है. हालांकि इसके लिए क्या मापदंड होंगे, यह बाद में तय किया जाएगा. राज्य में युवाओं को रोजगार देने को लेकर भी कोई पॉलिसी इस बैठक में लाई जा सकती है.
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पहली कैबिनेट में रोजगार के 1 लाख अवसर और पांच साल में युवाओं को पांच लाख रोजगार देने का वादा किया है. ऐसे में इस कैबिनेट बैठक में रोजगार के अवसर सृजित करने को लेकर सुखविंदर सरकार कोई बड़ा फैसला भी इस बैठक में ले सकती है. इसके अलावा सुखविंदर सरकार कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र को सरकारी दस्तावेज के तौर पर अपनाने को लेकर भी इस बैठक में फैसला लेगी.
सरकार बनने के एक माह बाद हो रही कैबिनेट- हिमाचल में सुखविंदर सरकार बने हुए एक माह हो गया है. 11 दिसंबर को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ ली थी. हालांकि कैबिनेट का विस्तार लटका रहा और आखिर में 8 जनवरी को कैबिनेट का विस्तार भी कर लिया गया. इसके बाद 11 जनवरी रात को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभागों का आंवटन भी कर दिया.
इस तरह अब विभागों का भी आवंटन हो चुका है और अब सुखविंदर सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हो रही है. ऐसे में सभी लोगों की नजरें कैबिनेट बैठक पर लगी हुई हैं. कैबिनेट बैठक में विक्रमादित्य सिंह को छोड़कर बाकी सभी मंत्री शामिल होंगे. विक्रमादित्य सिंह निजी कार्य से हिमाचल से बाहर हैं, ऐसे में वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.(Himachal cabinet meeting) (Old pension scheme in himachal) (Sukhu on old pension in himachal)
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू बोले: कर्मचारियों को कल मिलेगा पुरानी पेंशन का तोहफा