शिमला: सुखविंदर सिंह आज दिल्ली से कर्नाटक चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक करीब एक सप्ताह तक सीएम सुखविंदर वापस शिमला लौटेंगे. सीएम कल यानी वीरवार को नगर निगम चुनाव का परिणाम आने के बाद दिल्ली रवाना हो गए थे. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह उत्साहित हैं. नगर निगम चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को एक तरह से सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर के रूप में देखा जा रहा है.
कर्नाटक में कई जगह सीएम की रैलियां: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करीब 4 दिन तक कर्नाटक में रहेंगे. बताया जा रहा है कि पार्टी ने कर्नाटक में कई जगह उनकी रैलियां का कार्यक्रम रखा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल में अब तक की अपनी सरकार की कई उपलब्धियों और ओल्ड पेंशन जैसी गारंटियों को पूरा करने जैसे कई कार्यों को वहां गिना सकते हैं.
कर्नाटक से दिल्ली आएंगे: कर्नाटक दौरे के बाद सीएम सुखविंदर सिंह वापस दिल्ली लौटेंगे. इस दौरान सीएम केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर हिमाचल के कई मुद्दों को उठाएंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्रीय रेलवे मंत्री से मिलकर हिमाचल में रेलवे के विस्तार के लिए और धन उपलब्ध कराने का आग्रह भी करेंगे. हिमाचल के कई लंबित मामलों को भी वे केंद्र के समक्ष उठाएंगे.
मेयर-डिप्टी मेयर की ताजपोशी लेकर लेंगे फैसला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला में एमसी चुनावी नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आने के बाद अब अब मेयर और डिप्टी मेयर के पदों को लेकर फैसला करेंगे.इसके लिए वह पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों से भी संपर्क में रहेंगे. हालांकि ,सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि मेयर और डिप्टी मेयर पर अभी कुछ दिन तक फैसला नहीं होगा, लेकिन इनको लेकर पार्टी की सभी गतिविधियों पर वह लगातार नजर रखेंगे.
ये भी पढ़ें : नगर निगम चुनाव में मंत्री विक्रमादित्य सिंह का रिपोर्ट कार्ड सबसे बेहतर, शिमला ग्रामीण की चारों सीटों पर जीत