ETV Bharat / state

फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों की कोरोना जांच अवश्य करवाई जाए: CM सुक्खू - हिमाचल में कोविड के 28 मामले

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आज स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अधिकारियों ने सीएम को कोरोना को लेकर अस्पतालों में की गई तैयारियां के बारे में बताया. वहीं, सीएम ने इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. (CM Sukhvinder meeting with health officials) (CM Sukhvinder meeting regarding Covid 19)

CM Sukhvinder meeting with health officials.
CM सुखविंदर की स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक.
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 7:41 PM IST

शिमला: दुनिया में कोविड-19 के नए वेरिएंट BE.7 फैलने के बाद भारत में भी इसको लेकर सरकारें सतर्क हो गई हैं. हिमाचल सरकार भी इसके लिए तैयार हो गई है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बुधवार को एक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोविड फैलने की स्थिति के लिए हिमाचल के अस्पतालों में पूरी तैयारियां की गई हैं. हिमाचल प्रदेश में 2526 ऑक्सीजन युक्त समर्पित बिस्तर और 2046 कोविड समर्पित बिस्तर हैं. (CM Sukhvinder meeting with health officials) (CM Sukhvinder meeting regarding Covid 19)

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में कोरोना के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने और इनमें किसी भी तरह की संभावित वृद्धि की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कार्यबल और मशीनरी को तैयार रखने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे पॉजिटिव केस के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करना सुनिश्चित करें ताकि नए वेरिएंट का पता चल सके. उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए. बैठक में प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश में 2526 ऑक्सीजन युक्त समर्पित बिस्तर और 2046 कोविड समर्पित बिस्तर हैं. उन्होंने कहा कि कोविड टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे.

हिमाचल में कोविड के 28 मामले- बैठक में स्वास्थ्य मिशन निदेशक एनएचएम हेमराज बैरवा ने कोविड की स्थिति पर एक प्रेजेंटेशन भी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड के केवल 28 सक्रिय मामले हैं. मुख्यमंत्री ने बाहर से आने लोगों को कोविड-19 उचित व्यवहार के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही इससे संबंधित उचित निगरानी भी रखी जानी चाहिए. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों की कोविड-19 की जांच भी अवश्य करवाई जाए ताकि उनका शीघ्र इलाज शुरू किया जा सके.

सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी- प्रदेश के बाहर से हिमाचल आने वाले सैलानियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें सभी से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के साथ ही कोविड के प्रति उचित व्यवहार अपनाने की अपील की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वे हमारे मेहमान हैं. उन्होंने कहा कि सैलानियों के नए साल के लिए आगमन को देखते हुए सरकार ने रेस्टोरेंट, ढाबे और अन्य खाने पीने के जगहों को चौबीस घंटों खुलने रखने के लिए अधिकृत किया है. 2 जनवरी तक यह व्यवस्था रहेगी. हालांकि मनाली में विंटर कार्निवाल के चलते जनवरी के पहले सप्ताह तक यह व्यवस्था लागू रह सकती है. (Covid 19 case in Himachal) (Corona cases in Himachal) (CM Sukhvinder on Covid 19)

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोविड वैक्सीन की कमी, राज्य ने केंद्र से उठाया मामला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: दुनिया में कोविड-19 के नए वेरिएंट BE.7 फैलने के बाद भारत में भी इसको लेकर सरकारें सतर्क हो गई हैं. हिमाचल सरकार भी इसके लिए तैयार हो गई है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बुधवार को एक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोविड फैलने की स्थिति के लिए हिमाचल के अस्पतालों में पूरी तैयारियां की गई हैं. हिमाचल प्रदेश में 2526 ऑक्सीजन युक्त समर्पित बिस्तर और 2046 कोविड समर्पित बिस्तर हैं. (CM Sukhvinder meeting with health officials) (CM Sukhvinder meeting regarding Covid 19)

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में कोरोना के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने और इनमें किसी भी तरह की संभावित वृद्धि की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कार्यबल और मशीनरी को तैयार रखने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे पॉजिटिव केस के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करना सुनिश्चित करें ताकि नए वेरिएंट का पता चल सके. उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए. बैठक में प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश में 2526 ऑक्सीजन युक्त समर्पित बिस्तर और 2046 कोविड समर्पित बिस्तर हैं. उन्होंने कहा कि कोविड टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे.

हिमाचल में कोविड के 28 मामले- बैठक में स्वास्थ्य मिशन निदेशक एनएचएम हेमराज बैरवा ने कोविड की स्थिति पर एक प्रेजेंटेशन भी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड के केवल 28 सक्रिय मामले हैं. मुख्यमंत्री ने बाहर से आने लोगों को कोविड-19 उचित व्यवहार के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही इससे संबंधित उचित निगरानी भी रखी जानी चाहिए. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों की कोविड-19 की जांच भी अवश्य करवाई जाए ताकि उनका शीघ्र इलाज शुरू किया जा सके.

सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी- प्रदेश के बाहर से हिमाचल आने वाले सैलानियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें सभी से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के साथ ही कोविड के प्रति उचित व्यवहार अपनाने की अपील की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वे हमारे मेहमान हैं. उन्होंने कहा कि सैलानियों के नए साल के लिए आगमन को देखते हुए सरकार ने रेस्टोरेंट, ढाबे और अन्य खाने पीने के जगहों को चौबीस घंटों खुलने रखने के लिए अधिकृत किया है. 2 जनवरी तक यह व्यवस्था रहेगी. हालांकि मनाली में विंटर कार्निवाल के चलते जनवरी के पहले सप्ताह तक यह व्यवस्था लागू रह सकती है. (Covid 19 case in Himachal) (Corona cases in Himachal) (CM Sukhvinder on Covid 19)

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोविड वैक्सीन की कमी, राज्य ने केंद्र से उठाया मामला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

Last Updated : Dec 28, 2022, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.