शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 20 नवंबर को होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला माल रोड पर देख सकते हैं. इसके लिए शिमला नगर निगम टाउन हॉल के पास एक बड़ी स्क्रीन लगाने जा रही है, ताकि लोग मैच का आनंद मॉल रोड और रिज मैदान पर भी उठा सकें. बता दें कि भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मुकाबला होगा. वहीं, पिछली बार 2011 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप का फाइनल जीता था.
इस बार शिमला वासियों में वर्ल्ड कप को लेकर खासा उत्साह है. क्योंकि शिमला नगर निगम द्वारा टाउन हॉल के पास एक बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है. ताकि लोग बिग स्क्रीन पर फाइनल मैच का आनंद उठा सकें. लोगों को उम्मीद है कि भारत ऑस्ट्रेलिया से 20 साल पहले 2003 में हुए वर्ल्ड कप फाइनल मैच में मिली हार का बदला चुकाएगा. लोगों को आशा है कि 20 नवंबर को भारत तीसरी बार विश्व कप अपने नाम करेगा. इससे पहले 1983 में भारत पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. यह चौथी बार है, जब भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. हालांकि, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत कई बार पहुंचा है.
प्रोजेक्टर पर मैच दिखाने की व्यवस्था: शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को तैयारी करने की निर्देश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से भी समय मांगा है ताकि मुख्यमंत्री कुछ समय शहर के लोगों के साथ मैच देखें, जिससे लोगों का हौसला भी बढ़े. उन्होंने कहा कि खेल की भावना को बढ़ाने और खेल के प्रति युवाओं में जागृति फैले और वह नशे से दूर रहे, इसलिए इस कार्यक्रम का सार्वजनिक तौर पर आयोजन किया जा रहा है. ताकि हिमाचल और शिमला की युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया जा सकेगा.