ETV Bharat / state

दुबई से वापस लौटे CM सुक्खू, टूरिज्म में निवेश को दुबई के उद्योगपतियों को किया आमंत्रित

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 10:13 AM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुबई दौरे पर वैश्विक निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश में फिल्म सिटी और मीडिया के क्षेत्र में निर्माण संबंधी प्रस्ताव भी आए. मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्तमान सरकार हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है जिसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

CM sukhu invites global investors in himachal
CM सुक्खू ने टूरिज्म में निवेश को दुबई के उद्योगपतियों को किया आमंत्रित

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने दुबई दौरे के दौरान वैश्विक निवेशकों को हिमाचल प्रदेश के बिजली, पर्यटन और हरित ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. राज्य सरकार औद्योगिक विकास सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण अनुकूल निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि अगले साल जनवरी में दुबई से निवेशक हिमाचल आएंगे.

स्वयं सहायता समूहों को भी मिलेगा रोजगार: प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की परिकल्पना को साकार करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नई पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों की सराहना देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो रही है. सुक्खू ने कहा कि वह हिमाचल को 2027 तक आत्मनिर्भर बनाने के मिशन पर काम कर रहे हैं और उनकी प्राथमिकता राज्य के निवेश माहौल और अर्थव्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन लाना है. उन्होंने कहा कि सिरमौर हाट का निर्माण स्थानीय उत्पादों और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करने और उनकी अर्थव्यवस्था में सुधार करने का एक प्रयास है और यह कदम ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगा, स्थानीय ग्राम पंचायत के सदस्यों और आसपास के क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों को भी रोजगार मिलेगा.

सुक्खू ने कहा कि तीन मंजिला हाट का निर्माण सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ एक करोड़ रुपये की लागत से 450 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा. इसका निर्माण सिरमौर जिले के सराहन में स्थापित 'शी हाट' की तर्ज पर किया जाएगा. हाट में सिरमौर जिले के पारंपरिक व्यंजन भी उपलब्ध होंगे, जिससे पर्यटकों को क्षेत्र की समृद्ध जीवनशैली और परंपराओं को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने फसल बीमा योजना में किया संशोधन, फसल को नुकसान होने पर किसानों को मिलेगा दोगुना मुआवजा

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने दुबई दौरे के दौरान वैश्विक निवेशकों को हिमाचल प्रदेश के बिजली, पर्यटन और हरित ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. राज्य सरकार औद्योगिक विकास सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण अनुकूल निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि अगले साल जनवरी में दुबई से निवेशक हिमाचल आएंगे.

स्वयं सहायता समूहों को भी मिलेगा रोजगार: प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की परिकल्पना को साकार करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नई पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों की सराहना देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो रही है. सुक्खू ने कहा कि वह हिमाचल को 2027 तक आत्मनिर्भर बनाने के मिशन पर काम कर रहे हैं और उनकी प्राथमिकता राज्य के निवेश माहौल और अर्थव्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन लाना है. उन्होंने कहा कि सिरमौर हाट का निर्माण स्थानीय उत्पादों और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करने और उनकी अर्थव्यवस्था में सुधार करने का एक प्रयास है और यह कदम ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगा, स्थानीय ग्राम पंचायत के सदस्यों और आसपास के क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों को भी रोजगार मिलेगा.

सुक्खू ने कहा कि तीन मंजिला हाट का निर्माण सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ एक करोड़ रुपये की लागत से 450 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा. इसका निर्माण सिरमौर जिले के सराहन में स्थापित 'शी हाट' की तर्ज पर किया जाएगा. हाट में सिरमौर जिले के पारंपरिक व्यंजन भी उपलब्ध होंगे, जिससे पर्यटकों को क्षेत्र की समृद्ध जीवनशैली और परंपराओं को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने फसल बीमा योजना में किया संशोधन, फसल को नुकसान होने पर किसानों को मिलेगा दोगुना मुआवजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.