ETV Bharat / state

CM Sukhu Health Update: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में तेजी से सुधार, दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज, जल्द होंगे डिस्चार्ज - IGMC Shimla

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में अब सुधार है. एम्स दिल्ली के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ. प्रमोद गर्ग की देखरेख में सीएम का इलाज हो रहा है. सूत्रों के अनुसार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज मिल जाएगा. (Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu Health update)

Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu Health update
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 12:07 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 2:18 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) दिल्ली में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के जाने-माने चिकित्सक डॉ. प्रमोद गर्ग की देखरेख में सीएम का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर्स की विशेष टीम सीएम सुखविंदर सिंह की सेहत की निरंतर मॉनिटरिंग कर रही है. पेट में इन्फेक्शन के कारण सीएम सुखविंदर सिंह को माइल्ड पैंक्रियाटिक है.

4-5 दिनों में हो सकते हैं डिस्चार्ज: सूत्रों के अनुसार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में अब सुधार है और कुछ दिन के आराम के बाद उन्हें चार से पांच दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. आईजीएमसी अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. बृज शर्मा भी सीएम के साथ दिल्ली गए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम को पेट दर्द में काफी आराम है और वे तेजी से रिकवर कर रहे हैं.

कैबिनेट मंत्री ले रहे सीएम की हेल्थ अपडेट: हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री लगातार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत का अपडेट ले रहे हैं. परिजन भी दिल्ली में सीएम के साथ हैं. वहीं, मुख्यमंत्री को अस्पताल में ही राज्य सरकार के कामकाज की अपडेट दी जा रही है. वैसे मुख्यमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे. सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया है कि उनकी सेहत में सुधार है और उन्होंने अपने शुभचिंतकों का दुआओं के लिए आभार जताया है.

25 अक्टूबर को आईजीएमसी शिमला हुए थे भर्ती: उल्लेखनीय है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बुधवार 25 अक्टूबर की रात को पेट में तकलीफ की शिकायत के बाद आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया था. यहां 6 विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी कर रही थी. सीएम को आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टर्स की सलाह पर सेकंड ओपिनियन लेने के लिए एम्स रेफर किया गया था. एम्स में डॉ. प्रमोद गर्ग की टीम सीएम का इलाज कर रही है.

पहले भी रही हैं सीएम को हेल्थ प्रॉब्लम: यहां बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले भी सेहत को लेकर परेशानी झेल चुके हैं. यूरिक एसिड बढ़ने पर टखनों में दर्द के कारण पीजीआई चंडीगढ़ व मोहाली में वे पहले भी इलाज करवा चुके हैं. हाल में ही लगातार कार्यक्रमों में शामिल होने की वजह से बेआरामी होने पर उन्हें पेट में इन्फेक्शन हो गया था. फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है और चार से पांच दिन में उनके एम्स से डिस्चार्ज होने के आसार हैं. सीएम को डिस्चार्ज करने से पहले एम्स के डॉक्टर्स सारे हेल्थ पैरामीटर्स को चेक करेंगे और तभी आगामी फैसला लेंगे.

ये भी पढे़ं: CM Sukhvinder Singh Sukhu की सेहत सामान्य, AIIMS दिल्ली के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट में नियमित जांच व टेस्ट के बाद होगी छुट्टी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) दिल्ली में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के जाने-माने चिकित्सक डॉ. प्रमोद गर्ग की देखरेख में सीएम का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर्स की विशेष टीम सीएम सुखविंदर सिंह की सेहत की निरंतर मॉनिटरिंग कर रही है. पेट में इन्फेक्शन के कारण सीएम सुखविंदर सिंह को माइल्ड पैंक्रियाटिक है.

4-5 दिनों में हो सकते हैं डिस्चार्ज: सूत्रों के अनुसार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में अब सुधार है और कुछ दिन के आराम के बाद उन्हें चार से पांच दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. आईजीएमसी अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. बृज शर्मा भी सीएम के साथ दिल्ली गए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम को पेट दर्द में काफी आराम है और वे तेजी से रिकवर कर रहे हैं.

कैबिनेट मंत्री ले रहे सीएम की हेल्थ अपडेट: हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री लगातार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत का अपडेट ले रहे हैं. परिजन भी दिल्ली में सीएम के साथ हैं. वहीं, मुख्यमंत्री को अस्पताल में ही राज्य सरकार के कामकाज की अपडेट दी जा रही है. वैसे मुख्यमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे. सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया है कि उनकी सेहत में सुधार है और उन्होंने अपने शुभचिंतकों का दुआओं के लिए आभार जताया है.

25 अक्टूबर को आईजीएमसी शिमला हुए थे भर्ती: उल्लेखनीय है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बुधवार 25 अक्टूबर की रात को पेट में तकलीफ की शिकायत के बाद आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया था. यहां 6 विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी कर रही थी. सीएम को आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टर्स की सलाह पर सेकंड ओपिनियन लेने के लिए एम्स रेफर किया गया था. एम्स में डॉ. प्रमोद गर्ग की टीम सीएम का इलाज कर रही है.

पहले भी रही हैं सीएम को हेल्थ प्रॉब्लम: यहां बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले भी सेहत को लेकर परेशानी झेल चुके हैं. यूरिक एसिड बढ़ने पर टखनों में दर्द के कारण पीजीआई चंडीगढ़ व मोहाली में वे पहले भी इलाज करवा चुके हैं. हाल में ही लगातार कार्यक्रमों में शामिल होने की वजह से बेआरामी होने पर उन्हें पेट में इन्फेक्शन हो गया था. फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है और चार से पांच दिन में उनके एम्स से डिस्चार्ज होने के आसार हैं. सीएम को डिस्चार्ज करने से पहले एम्स के डॉक्टर्स सारे हेल्थ पैरामीटर्स को चेक करेंगे और तभी आगामी फैसला लेंगे.

ये भी पढे़ं: CM Sukhvinder Singh Sukhu की सेहत सामान्य, AIIMS दिल्ली के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट में नियमित जांच व टेस्ट के बाद होगी छुट्टी

Last Updated : Oct 29, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.