ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने 10 दमकल वाहनों को किया रवाना, अग्निशमन उपकरण खरीद के लिए ₹1.60 करोड़ जारी - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 10 अत्याधुनिक दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम ने कहा अग्निशमन उपकरणों की खरीद के लिए सरकार ने 1.60 करोड़ रुपए जारी किए हैं. (CM Sukhu flagged off 10 fire fighting vehicles)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 7:58 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला से 10 अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखा रवाना किया. ये दमकल वाहन प्रदेश के विभिन्न दमकल केंद्रों के लिए प्रदान किए गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा सरकार अग्निशमन सेवाओं को प्रदेश में मजबूत कर रही है. सरकार ने अग्निशमन उपकरणों की खरीद के लिए 1.60 करोड़ रुपए जारी भी किए हैं.

CM Sukhu flagged off 10 fire fighting vehicles
सीएम सुक्खू ने 10 दमकल वाहनों को किया रवाना

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला से 10 अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन अग्निशमन वाहनों में फोम बनाने वाली मशीनों की सुविधा है, जिससे सामान्य आग और तेल से लगने वाली आग दोनों पर ही इसमें प्रभावी ढंग से काबू पाया जा सकता है. इसके साथ ही राज्य में अब अग्निशमन वाहनों की संख्या 230 हो गई है.

3 फायर सब स्टेशन, एक फायर पोस्ट खोलेगी सरकार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार जिला लाहौल स्पीति के काजा, जिला चंबा के किलाड़ और जिला हमीरपुर के नादौन में तीन नए अग्निशमन उपकेंद्र खोलेगी. इसके अतिरिक्त, शिमला जिला के देहां में एक नई अग्निशमन चौकी खोली जाएगी. यह पहल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य भर में अग्निशमन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के दृष्टिगत सरकार ने अतिरिक्त अग्निशमन उपकरणों की खरीद के लिए 1.60 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसके अलावा, अग्निशमन केंद्रों के लिए कार्यालय भवनों और आवासीय सुविधाओं के निर्माण और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 9.80 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है. इस मौके पर विधायक रवि ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, निदेशक अग्निशमन सेवाएं राकेश अग्रवाल, उपायुक्त आदित्य नेगी सहित पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Himachal Flood: केंद्र की ओर से आपदा के लिए राहत राशि का इंतजार, केंद्रीय टीम के जाने के बाद मिलने की उम्मीद: CM सुक्खू

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला से 10 अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखा रवाना किया. ये दमकल वाहन प्रदेश के विभिन्न दमकल केंद्रों के लिए प्रदान किए गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा सरकार अग्निशमन सेवाओं को प्रदेश में मजबूत कर रही है. सरकार ने अग्निशमन उपकरणों की खरीद के लिए 1.60 करोड़ रुपए जारी भी किए हैं.

CM Sukhu flagged off 10 fire fighting vehicles
सीएम सुक्खू ने 10 दमकल वाहनों को किया रवाना

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला से 10 अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन अग्निशमन वाहनों में फोम बनाने वाली मशीनों की सुविधा है, जिससे सामान्य आग और तेल से लगने वाली आग दोनों पर ही इसमें प्रभावी ढंग से काबू पाया जा सकता है. इसके साथ ही राज्य में अब अग्निशमन वाहनों की संख्या 230 हो गई है.

3 फायर सब स्टेशन, एक फायर पोस्ट खोलेगी सरकार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार जिला लाहौल स्पीति के काजा, जिला चंबा के किलाड़ और जिला हमीरपुर के नादौन में तीन नए अग्निशमन उपकेंद्र खोलेगी. इसके अतिरिक्त, शिमला जिला के देहां में एक नई अग्निशमन चौकी खोली जाएगी. यह पहल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य भर में अग्निशमन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के दृष्टिगत सरकार ने अतिरिक्त अग्निशमन उपकरणों की खरीद के लिए 1.60 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसके अलावा, अग्निशमन केंद्रों के लिए कार्यालय भवनों और आवासीय सुविधाओं के निर्माण और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 9.80 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है. इस मौके पर विधायक रवि ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, निदेशक अग्निशमन सेवाएं राकेश अग्रवाल, उपायुक्त आदित्य नेगी सहित पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Himachal Flood: केंद्र की ओर से आपदा के लिए राहत राशि का इंतजार, केंद्रीय टीम के जाने के बाद मिलने की उम्मीद: CM सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.