ETV Bharat / state

राज्यत्व दिवस का स्वर्ण जयंती समारोह: सीएम बोले भव्य आयोजन की तैयारी करे जिला प्रशासन

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 9:47 PM IST

पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती वर्ष को शानदार तरीके से मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में सीएम जयराम ठाकुर ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की है. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीसी और एसपी सहित सरकारी अमले को आयोजन की भव्य तैयारियों के लिए निर्देश दिए हैं.

statehood day
statehood day

शिमलाः पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद पचास साल का सफर तय करने वाला है.पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती वर्ष को शानदार तरीके से मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह शिमला में आयोजित किए जा रहे समारोह में भाग लेंगे. समारोह को यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार कईं कार्यक्रम करेगी.

सीएम नें की समीक्षा बैठक

इसी कड़ी में सीएम जयराम ठाकुर ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की है. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीसी और एसपी सहित सरकारी अमले को आयोजन की भव्य तैयारियों के लिए निर्देश दिए हैं. खुद सीएम जयराम ठाकुर शिमला में होने वाले आयोजन की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं.

पचास साल के सफर को बुकलेट के जरिए सांझा किया जाएगा

इस मौके पर हिमाचल के पचास साल के सफर को भी बुकलेट के जरिए सांझा किया जाएगा. उपमंडल स्तर पर भी तैयारियों की समीक्षा की गई है. शिमला में सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए. कार्यक्रमों की रूपरेखा कुछ इस तरह तैयार की जा रही है कि सभी आयोजन सुबह 11 बजे तक पूरे हो सकें.

स्क्रीन के जरिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर होगा सीधा प्रसारण

जिलों और उपमंडल पर आयोजन के बाद शिमला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. इस आयोजन का स्क्रीन के जरिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सीधा प्रसारण देखने की सुविधा रहेगी. जिलों के डीसी अपने स्तर पर इलाके के प्रबुद्ध लोगों और प्रदेश की उन हस्तियों को सम्मानित करेंगे, जिनका हिमाचल के विकास में योगदान है. ऐसे लोगों को मुख्य अतिथि भी बनाया जाएगा.

पंचायत प्रतिनिधियों, युवा मंडलों और महिला मंडलों को भी बुलावा दिया जाएगा. जिला प्रशासन ये सुनिश्चित करेगा कि कोविड नियमों का पालन हो. समीक्षा बैठक में सीएम जयराम ठाकुर के अलावा शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर व अन्य अफसरों ने भाग लिया.

ये भी पढे़ं- जन्नत से भी खूबसूरत है हिमाचल का ये कश्मीर, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी हैं इसकी खूबसूरती के कायल

शिमलाः पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद पचास साल का सफर तय करने वाला है.पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती वर्ष को शानदार तरीके से मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह शिमला में आयोजित किए जा रहे समारोह में भाग लेंगे. समारोह को यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार कईं कार्यक्रम करेगी.

सीएम नें की समीक्षा बैठक

इसी कड़ी में सीएम जयराम ठाकुर ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की है. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीसी और एसपी सहित सरकारी अमले को आयोजन की भव्य तैयारियों के लिए निर्देश दिए हैं. खुद सीएम जयराम ठाकुर शिमला में होने वाले आयोजन की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं.

पचास साल के सफर को बुकलेट के जरिए सांझा किया जाएगा

इस मौके पर हिमाचल के पचास साल के सफर को भी बुकलेट के जरिए सांझा किया जाएगा. उपमंडल स्तर पर भी तैयारियों की समीक्षा की गई है. शिमला में सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए. कार्यक्रमों की रूपरेखा कुछ इस तरह तैयार की जा रही है कि सभी आयोजन सुबह 11 बजे तक पूरे हो सकें.

स्क्रीन के जरिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर होगा सीधा प्रसारण

जिलों और उपमंडल पर आयोजन के बाद शिमला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. इस आयोजन का स्क्रीन के जरिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सीधा प्रसारण देखने की सुविधा रहेगी. जिलों के डीसी अपने स्तर पर इलाके के प्रबुद्ध लोगों और प्रदेश की उन हस्तियों को सम्मानित करेंगे, जिनका हिमाचल के विकास में योगदान है. ऐसे लोगों को मुख्य अतिथि भी बनाया जाएगा.

पंचायत प्रतिनिधियों, युवा मंडलों और महिला मंडलों को भी बुलावा दिया जाएगा. जिला प्रशासन ये सुनिश्चित करेगा कि कोविड नियमों का पालन हो. समीक्षा बैठक में सीएम जयराम ठाकुर के अलावा शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर व अन्य अफसरों ने भाग लिया.

ये भी पढे़ं- जन्नत से भी खूबसूरत है हिमाचल का ये कश्मीर, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी हैं इसकी खूबसूरती के कायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.