शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को राज्यों के सीएम के साथ कोरोना से निपटने के इंतजामों की समीक्षा की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.
समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार से राज्य में रैपिड डायग्नोस्टिक किट के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट उपलब्ध कराने का आग्रह किया, इसके अलावा राज्य को 60 वेंटिलेटर प्रदान करने का भी आग्रह किया ताकि मौजूदा चिकित्सा सुविधाओं को प्रभावी ढंग से कोविड-19 से लड़ने के लिए सुदृढ़ किया जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में क्वारंटाइन सुविधा के लिए लगभग 6600 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 510 बिस्तर आइसोलेशन के लिए उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों के लिए लगभग 450 बिस्तर उपलब्ध है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री को आश्वश्त किया कि केंद्र सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सामूहिक प्रयासों की जरूरत है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने आज तक राज्य में 6 अस्पताल कोविड-19 अस्पताल के रूप में अधिसूचित किए हैं. जिनमें लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचैक, जिला मंडी, ईएसआई अस्पताल काठा बद्दी जिला सोलन, चैरिटेबल अस्पताल भोटा जिला हमीरपुर, एसएस मेमोरियल आर्शीवाद अस्पताल चंबा, नागरिक अस्पताल सराह जिला सिरमौर और अग्रवाल अस्पताल ज्वालामुखी जिला कागड़ा शामिल है.
एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शुरू किए गए कोरोना एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंच कर लगभग 60 लाख से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी एकत्र की है. उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार को विभिन्न प्रकार के लक्षणों से प्रभावित लोगों की पहचान करने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि आगामी दो दिनों में इस अभियान के तहत पूरे राज्य को कवर कर लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य में लगभग 50 स्वास्थ्य उपकेंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेली-मेडिसिन सुविधाएं शुरू की है. उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से विशेषज्ञ परामर्शदाता चिकित्सक परामर्श प्रदान कर रहे हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तक कोविड-19 के लिए 773 लोगों का परीक्षण किया गया है. जिनमें से 745 लोगों को निगेटिव पाया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के 28 पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें से दो ठीक होकर घर भेज दिए गए हैं. चार राज्य के बाहर इलाज के लिए चले गए हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में आज कोविड-19 के 21 मामले आए हैं, जिनमें से सभी तबलीगी जमात या उनके करीबी हैं.