शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को दिवाली के पावन अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को दिवाली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली लेकर आएगा और आपसी स्नेह एवं भाईचारे की भावना को और बढ़ाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली देश के प्रमुख त्यौहारों में एक है. इसे सभी क्षेत्रों एवं धर्मों के लोग उत्साहपूर्वक मनाते हैं. उन्होंने प्रदेशवासियों से पारंपरिक रूप से सुरक्षित दीवाली मनाने का आग्रह किया है. इसके अलावा प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने भी लोगों को इस पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं.