शिमला: कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की जानकारी अब खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फोन पर लेंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. नए स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मरीज और उनके तीमारदार से मोबाइल नंबर की सूचि मांगी है.
सबसे पहले शुरुआत आईजीएमसी से की गयी है. मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य सचिव खुद रेंडम आधार पर मरीजों और उनके परिजनों से अपडेट लें. इससे अस्पताल में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी मिल जाएगी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोविड केयर अस्पतालों में मरीजों से मिल रही शिकायतों पर गंभीर हैं. इसी फीडबैक के आधार पर मुख्यमंत्री ने डीसी, एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डॉक्टरों के दो राउंड सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम को ऐसी शिकायतें भी मिली थी कि कोरोना वार्ड में दम तोड़ने के बाद शव को वहां से उठाने में काफी समय लगता है.
इसी लिए मुख्यमंत्री ने अब खुद मरीजों का हाल जानने के लिए कोरोना पीड़ित मरीज और उनके तीमारदारों के फोन नंबर की सूचि मांगी है. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एक घटना का जिक्र किया, जिसमें आईजीएमसी में एक शव को हटाने के लिए फोन करना पड़ा.
इस पर आईजीएमसी प्रशासन ने जवाब दिया था कि तैनात कर्मियों ने शव को हटाने से मना कर दिया था. बाद में उन पर कार्रवाई भी की गयी थी. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अस्पताल प्रधिकरण और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिले. सीएम के निर्देशों के अनुसार कोविड के लिए अलग से नोडल अधिकारी होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफैक्ट: महामारी के दौर में डेंटल कॉलेज में पहुंच रहे इक्का-दुक्का मरीज