शिमला: नए साल के जश्न को लेकर शिमला के रिज मैदान पर हजूम उमड़ा हुआ है. पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी धर्मपत्नी साधना ठाकुर के साथ इस साल की अंतिम संध्या पर रिज की ओर मॉल रोड पर घूमने पहुंच गए. इस दौरान मुख्यमंत्री लोगों और पर्यटकों से भी मिले और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं भी दी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान प्रदेश के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी और कहा कि ये नया साल प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो. उन्होंने प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया और कहा कि नए साल पर युवा नशे की इस बुरी लत से दूर रहने का प्रण लें और एक बेहतर नववर्ष का आगाज करें.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर साल के अंतिम दिन रिज मैदान पर आम लोगों के बीच आते हैं. आज भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रिज मैदान से घूमते हुए सकेंडल पॉइंट से होते हुए माल रोड और लिफ्ट से आगे तक घूमे. इस दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, मंत्री रामलाल मार्केंडेय भी थे. कड़े सुरक्षा पहरे में मुख्यमंत्री रिज मैदान पहुंचे.
ये भी पढ़ें- सीएम रिलीफ फंड को मिला एक करोड़ रुपए का अंशदान, SJVN ने सीएम जयराम को सौंपा चैक