शिमला: जो लोग देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और दुनिया में देश की छवि को खराब करने की कोशिश करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके साथ सख्ती से निपटने का समय आ गया है. भारत में केवल भारत की जय करने वाला रहेगा और जो नहीं कहेगा जो भारत का विरोध करेगा. संवैधानिक व्यवस्थाओं का निरादर करेगा सम्मान नहीं करेगा उनके खिलाफ विचार का विषय है.
दिल्ली में जारी आंदोलन में हिसक घटनाएं होने के सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के सभी विषयों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय नजर बनाए हुए है और इस प्रकार की परिस्थितियों से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय सक्षम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहीनबाग में विशुद्ध राजनीति की दृष्टि से काम किया जा रहा है. देश में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीएए-एनआरसी के खिलाफ चल रहा आंदोलन तब हिंसक हो गया था. जब इस कानून के समर्थक भी आंदोलन के खिलाफ सड़कों पर उतर गए. इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल सहित 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. दिल्ली के यमुनापार इलाके के मौजपुर, जाफराबाद, बाबरपुर और गोकुलपुरी क्षेत्र में पिछले दो दिन से हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- फसल पर टूटा पीले रतुए का कहर, कृषि विभाग अलर्ट