शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए अभी तक के कार्यकाल को सफल बताया है. उन्होंने कहा कि पहले सफल कार्यकाल के बाद लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के बाद फिर से सरकार बनाना अपने आप मे एक बड़ी बात है.
सीएम ने कहा कि मैं दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा करने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस एक साल के कार्यकाल में अनेकों बार ऐसा समय भी आया जब प्रधानमंत्री ने ना केवल देश का नेतृत्व किया, बल्कि पूरी दुनिया को मार्ग दिखाया. इनमें से कोरोना संकट भी एक है. उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में ही हम कोरोना महामारी पर भी विजय पाएंगे और देश को कोरोना मुक्त होगा.
पीएम का आभार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार का एक साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा. केंद्र की किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार से जो हताशा और निराशा लोगों को मिली थी. उससे लोग उबर गए हैं. पिछले 6 सालों से सरकार के किसी भी मंत्री पर एक भी दाग नहीं रहा है. हिमाचल प्रदेश को मोदी सरकार ने भरपूर सहयोग किया. चाहे वह पिछली सरकार की बात हो या फिर इस एक साल के कार्यकाल की बात हो. हिमाचल को केंद्र की तरफ से पूरा सहयोग मिला, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा, देश के नाम पीएम की चिट्ठी
ये भी पढ़ें:हिमाचल में 1 जून से शुरू होगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट, यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी