शिमलाः मंकर संक्रांति के मौके पर हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की. वहीं, राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने प्रदेश के लोगों को मकर संक्रांति पर्व पर शुभकामनाएं दी.
सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई देते हुए कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार लोगों के जीवन में खुशियां भर दें. प्रदेश भर में लोग बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ इस त्योहार को मनाते हैं. उन्होंने कहा कि लोग सुख और शांति से मिलजुलकर रहे और एक दूसरे के विकास में सहयोग करते हुए आगे बढ़ें.
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीटर पर लिखा कि... ''सूर्य की उपासना के रूप में मनाए जाने वाले तथा उमंग व उत्साह के पर्व "मकर संक्रांति" की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाए, ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं. आइए इस शुभ दिवस पर सकारात्मक सोच के साथ कर्मशील होने तथा जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प लें.''
-
सूर्य की उपासना के रूप में मनाए जाने वाले तथा उमंग व उत्साह के पर्व "मकर संक्रांति" की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाए, ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं।
आइए इस शुभ दिवस पर सकारात्मक सोच के साथ कर्मशील होने तथा जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प लें। pic.twitter.com/bh4ppK2gA1
">सूर्य की उपासना के रूप में मनाए जाने वाले तथा उमंग व उत्साह के पर्व "मकर संक्रांति" की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 14, 2020
यह पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाए, ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं।
आइए इस शुभ दिवस पर सकारात्मक सोच के साथ कर्मशील होने तथा जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प लें। pic.twitter.com/bh4ppK2gA1सूर्य की उपासना के रूप में मनाए जाने वाले तथा उमंग व उत्साह के पर्व "मकर संक्रांति" की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 14, 2020
यह पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाए, ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं।
आइए इस शुभ दिवस पर सकारात्मक सोच के साथ कर्मशील होने तथा जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प लें। pic.twitter.com/bh4ppK2gA1
बता दें कि मकर संक्रांति पर्व पर आज मंगलवार को तत्तापानी में 1,100 किलो खिचड़ी पकाई जाएगी. इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल होने के लिए तत्तापानी जाएंगे. आयोजकों के अलावा प्रशासन भी व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में सहयोग करेगा.
सीएम जयराम ठाकुर करीब 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे. इसके बाद खिचड़ी के स्टॉल का शुभारंभ करेंगे. जयराम ठाकुर तत्तापनी में वाटर स्पोर्ट्स खेलों का जायजा भी लेंगे. इसके बाद एचआरटीसी की सर्किट बस सेवा का शुभारंभ करेंगे. सतलुज आरती में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शाम को शिमला लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- CM का दावा- हिमाचल में बर्फबारी के बाद स्थिति नियंत्रण में, पर्यटकों का स्वागत है
ये भी पढ़ें- VIDEO: प्रागपुर में राज्य स्तरीय लोहड़ी मेले की पहली संध्या पर जमकर थिरके केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर