शिमला: जर्मनी में अपने कार्यकाल का विदेश में पहला एमओयू साइन करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर नीदरलैंड पहुंचे गए हैं. मुख्यमंत्री दोपहर बाद वहां रोड शो करेंगे और निवेशकों को हिमाचल में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
बता दें कि इस दौरान नीदरलैंड के कृषि, बागवानी और औद्योगिक क्षेत्रों से इन्वेस्टर्स शामिल होंगे. मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार द्वारा निवेशकों को दी जा रही रियायतों के बारे में जानकारी देंगे. इस दौरान जर्मनी के बाद अब नीदरलैंड में भी निवेशकों के साथ एमोयू साइन किया जा सकता है.
इससे पहले हिमाचल में विदेशी इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विदेश में अपने कार्यकाल का पहला एमओयू साइन किया है. बुधवार को जर्मनी में हिमाचल सरकार ने FIZ (फ्रैंकफर्ट इनोवेशन जेंटर्म) कंपनी के साथ आयुर्वेद और जीनोमिक्स के क्षेत्र में सहयोग को लेकर समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किया है. दोनों पक्ष आयुर्वेद जीनोमिक्स दवाओं और कृषि शुद्धता के क्षेत्र में काम करेंगे.
इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की जलवायु विविधता पूर्ण है और यहां की भौगोलिक परिस्थितियां भी विविधता से परिपूर्ण हैं ऐसे में हिमाचल प्रदेश आयुर्वेद और जीनोमिक्स को लेकर एक आदर्श राज्य है. यहां की जलवायु में अनेक प्रकार के औषधीय पौधे पैदा होते हैं. इन औषधीय पौधों पर केंद्रित औद्योगिक इकाई सफलता से चल सकती है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इच्छुक निवेशकों को हिमाचल सरकार हर संभव सहायता करेगी.
एफआईजेड के सीईओ डॉ. क्रिस्ट्रियन गरबे ने कंपनी के कामकाज संबंधित गतिविधियों पर एक रिपोर्ट दी. उल्लेखनीय है कि धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर जर्मनी और नीदरलैंड के दौरे पर हैं.
ये भी पढ़ेंः इस साल कम पर्यटकों ने किया देवभूमि का रुख, पिछले वर्ष के मुकाबले पहुंचे कम सैलानी