शिमला: सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. आज नगर निगम चुनावों के मद्देनजर जयराम ठाकुर तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम की जनसभाएं दोपहर 3 बजे शुरू होंगी और रात 7 बजे तक चलेंगी. जानकारी के मुताबिक सीएम सबसे पहले दोपहर 3 बजे वार्ड नंबर 70 शास्त्री नगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. (CM Jairam public meetings in Delhi today)
5 बजे शालीमार और 7 बजे रोहिणी में जनसभा: उसके बाद सीएम जयराम ठाकुर शाम 5 बजे वार्ड नंबर 56 शालीमार मार्ग-बी और रात 7 बजे रोहिणी -डी में जनसभा को संबोधित कर वोट भाजपा की नीतियों को बताकर वोट मांगेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले कल यानी बुधवार को भी दिल्ली नगर चुनाव को लेकर कई जगह जनसभाओं को संबोधित कर रोड शो किया था. (CM Jairam visit to Delhi)
29 नवंबर से जयराम का दिल्ली में डेरा: 29 नवंबर से सीएम जयराम ठाकुर नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे हैं. जयराम ठाकुर जिन इलाकों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उन इलाकों में हिमाचल के रहने वालों की संख्या काफी है. उनके साथ में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे हैं. वहीं, इसके पहले जयराम ठाकुर गुजरात में भी प्रचार के लिए गए थे. (CM Jairam in Delhi from 29 November)
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए किया रोड शो