शिमला: केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण मामले पर कुछ तकनीकी बातें केंद्रीय मंत्री के ध्यान में नहीं है. ये बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से पूछे गए सवाल के जवाब में कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल सरकार की है. सभी औपचारिकताएं पूरी कर जल्द यूनिवर्सिटी का निर्माण हो इस बात का ध्यान रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिलान्यास के बाद इसका काम शुरू हो इसको लेकर सरकार आगे बढ़ रही है.
दरअसल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्थायी कैंपस निर्माण पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच कांगड़ा के कोटला बेहड़ में जनसभा में तल्खी देखने को मिली थी. केंद्रीय विश्वविद्यालय पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि यह उनसे भी पहले का विषय है.
इस मामले में प्रदेश सरकार से जो बन पाया वो हमने किया है. वहीं, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जमीन क्लीयरेंस के मुद्दे को लेकर वह केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर से मिले थे. साल 2016 में जमीन क्लीयरेंस हो गई, लेकिन अब तक प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सिटी का स्थाई कैंपस बनाने के लिए कार्य नहीं हो पाया है.