ETV Bharat / state

CM ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, प्रदेश में लंबित सड़क परियोजनाओं पर की चर्चा - NH projects in himachal

सीएम जयराम ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान प्रदेश में लंबित पड़ी विभिन्न सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्यों का मुद्दा केंद्रीय मंत्री के सामने रखा.

सीएम जयराम ने नितिन गडकरी से की मुलाकात
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 10:28 PM IST

नई दिल्ली\शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. सीएम ने प्रदेश में लंबित चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का मामला केंद्रीय मंत्री के सामने रखा.

सीएम ने मुलाकात के दौरान परमाणु-सोलन राष्ट्रीय उच्च मार्ग, नेरचौक-पण्डोह, किरतपुर साहिब-नेरचौक के अलावा हाल ही में घोषित राष्ट्रीय उच्च मार्ग पिंजौर-बद्दी-नालागढ़, मटौर-शिमला एनएच-88, पठानकोट-मण्डी एनएच-20 को लेकर चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रज्जू मार्ग परियोजनाओं को लागू करने के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन करने का आग्रह किया. उन्होंने सरकारी, निजी भागीदारी (पीपीपी मोड) के तहत बस अड्डे के निर्माण कार्यों की जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मनाली, हमीरपुर और बद्दी में चिन्हित स्थानों का दौरा कर मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी गई है.

सीएम ने तांदी-संसारी नाला राज्य मार्ग को नए राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने का आग्रह किया और समदो-काजा-ग्रमफू सड़क को सीमा सड़क संगठन से राज्य लोक निर्माण विभाग को देने का आग्रह किया. उन्होंने क्यारलीघाट-शिमला बाईपास के रख-रखाव व अन्य कार्यों के लिए धनराशि की मांग की. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को लम्बित परियोजनाओं को जल्द निपटाने के निर्देश दिए.

नई दिल्ली\शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. सीएम ने प्रदेश में लंबित चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का मामला केंद्रीय मंत्री के सामने रखा.

सीएम ने मुलाकात के दौरान परमाणु-सोलन राष्ट्रीय उच्च मार्ग, नेरचौक-पण्डोह, किरतपुर साहिब-नेरचौक के अलावा हाल ही में घोषित राष्ट्रीय उच्च मार्ग पिंजौर-बद्दी-नालागढ़, मटौर-शिमला एनएच-88, पठानकोट-मण्डी एनएच-20 को लेकर चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रज्जू मार्ग परियोजनाओं को लागू करने के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन करने का आग्रह किया. उन्होंने सरकारी, निजी भागीदारी (पीपीपी मोड) के तहत बस अड्डे के निर्माण कार्यों की जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मनाली, हमीरपुर और बद्दी में चिन्हित स्थानों का दौरा कर मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी गई है.

सीएम ने तांदी-संसारी नाला राज्य मार्ग को नए राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने का आग्रह किया और समदो-काजा-ग्रमफू सड़क को सीमा सड़क संगठन से राज्य लोक निर्माण विभाग को देने का आग्रह किया. उन्होंने क्यारलीघाट-शिमला बाईपास के रख-रखाव व अन्य कार्यों के लिए धनराशि की मांग की. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को लम्बित परियोजनाओं को जल्द निपटाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में की भेंट

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़कपरिवहन एवं उच्च मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

उन्होंने लम्बित चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्यो में तेजी लाने का मामला केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखाजिसमें परमाणु-सोलन राष्ट्रीय उच्च मार्ग,  नेरचैक-पण्डोहकिरतपुर साहिब-नेरचैक के अतिरिक्त हाल ही में घोषित राष्ट्रीय उच्च मार्ग पिंजौर-बद्दी-नालागढ़मटौर-शिमला एनएच-88, पठानकोट-मण्डी एनएच-20 शामिल हैं। उन्होंने सभी राष्ट्रीय उच्च मार्गों की मुरम्मत व जीर्णोद्धार का मामला भी उठाया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रज्जू मार्ग परियोजनाओं को लागू करने के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन करने का आग्रह किया। उन्होंने सरकारीनिजी भागीदारी (पीपीपी मोड) के अन्तर्गत बस अड्डे निर्माण कार्यांे की स्वीकृति को शीघ्र प्रदान करने का आग्रह किया और कहा कि मनालीहमीरपुर तथा बद्दी में चिन्हित स्थानों का दौरा कर मंत्रालय को रिपोर्ट भी सौंप दी गई है। उन्होंने मंत्री को अवगत करवाया कि ड्राविंग और शोध संस्थान का कार्य भी लगभग पूर्ण होने वाला है और इसके लिए शेष राशि का आवंटन शीघ्र करने का आग्रह किया ताकि इसका का कार्य शीर्घ पूर्ण किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने तांदी-संसारी नाला राज्य मार्ग को नए राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने का आग्रह किया और समदो-काजा-ग्रमफू सड़क को सीमा सड़क संगठन से राज्य लोक निर्माण विभाग को देने का आग्रह किया। उन्होंने क्यारलीघाट-शिमला बाईपास के रख-रखाव व अन्य कार्यों के लिए धनराशि की मांग की। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण से स्वारघाट-नेरचैक के हिस्से को स्तरोन्नत करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण से निधि उपलब्ध करवानेइसके अतिरिक्त कुल्लू-मनाली एनएच-21 के लिए 7.50 करोड़ रुपये देने का आग्रह किया।

नितिन गडकरी ने अधिकारियों को लम्बित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए और राष्ट्रीय उच्च मार्ग परमाणु-सोलन की फोरलेनिंग का कार्य आगामी मार्च तक पूरा करने को कहा। उन्होेंने शिमला-ढली बाईपास के कार्य को पुनः आरम्भ करने के मामले को एक सप्ताह के भीतर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने मटौर-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-88 के फोरलेनिंग का कार्य स्थानीय स्तर पर राज्य सरकार द्वारा विचार विर्मश कर इस सम्बन्ध में लिए गए निर्णय से केन्द्र को अवगत करवाए ताकि यह मामला शीघ्र सुलझाया जा सके। उन्होंने शिमला में सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग के मंत्रालय का पे एण्ड अकाउंट“ का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मांग को भी स्वीकृत दी। उन्होंने समदो-काजा-ग्रमफू सड़क को राज्य लोक निर्माण विभाग को सौंपने की मांग को भी स्वीकृति दी।

लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव जगदीश शर्मामुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंहउप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन व मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.