शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए केन्द्र सरकार को राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसिज मैनुफैक्चरिंग हब बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है.
वर्तमान में इस क्षेत्र में चीन पर निर्भरता बहुत अधिक है. पार्क के बनने से भारत स्वदेशी इलैक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने में सक्षम हो जाएगा. इस क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर जमीन और विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए तैयार है.
केन्द्र सरकार से आधारभूत सुविधाओं के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया. उन्होंने राज्य में बल्क ड्रग फार्मा पार्क और चिकित्सा उपकरण पार्क बनाने के लिए आग्रह किया. हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध है. उन्होंने केन्द्र से इस परियोजना के लिए चुने जाने वाले तीन राज्यों में से हिमाचल प्रदेश के दावे पर विचार करने का आग्रह किया. उन्होंने राज्य में पावर जनरेशन ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन इक्यूप्मेंट हब स्थापित करने के लिए आग्रह किया.
राज्य में हर क्षेत्र के विकास के लिए सहायता प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार का धन्यवाद किया. इसके कारण ही राज्य इज ऑफ डूईंग बिजनेस में 17वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुंचा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयास और कठिन परिश्रम प्रत्यक्ष रूप से सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मामले राज्य मंत्री मनसुख एल मांडविया से भी बल्क ड्रग फार्मा पार्क के बारे में बातचीत की और राज्य के दावे को मजबूती से उनके सामने रखा.