शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को संदेश दिया है. उन्होंने हिमाचल के विकास के लिए हिमाचल की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल पहाड़ी राज्यों के विकास का मॉडल बनकर उभरा है.
सीएम ने प्रदेश के विकास की ठोस नींव रखने के लिए हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री सिंह परमार के योगदान की सराहना की और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस महत्वपूर्ण हो गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हाल ही में अनुच्छेद 370 खत्म करने के निर्णय लिया है जो कि एक सराहनीय कदम हैं और अब एक देश, एक विधान और एक संविधान को सार्थकता मिली है.