शिमला: प्रदेश सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को 115 करोड़ का बजट इस वर्ष के लिए दिया गया है. इस बार बीजेपी सरकार की ओर से मात्र 5 करोड़ की वृद्धि ही एचपीयू के बजट में की गई थी, लेकिन एचपीयू प्रशासन लगातार ये मांग उठा रहा था कि एचपीयू के बजट में बढ़ोतरी सरकार की ओर से की जाए जिससे कि एचपीयू का वित्तीय संकट दूर हो सके.
विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस पर एचपीयू के कुलपति सिकंदर कुमार ने एक बार फिर से मंच से सीएम जयराम के समक्ष बजट में बढ़ोतरी की मांग को रखा, जिसे पूरा करते हुए सीएम ने एचपीयू के सभागार में एचपीयू को 15 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि एचपीयू मांग कर रहा है कि एचपीयू के बजट को 150 करोड़ किया जाए जिसे आगामी बजट में सरकार देखेगी, लेकिन अभी विश्वविद्यालय की जरूरतों को देखते हुए 15 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता एचपीयू को प्रदान की जाती है जिससे कि अब एचपीयू का बजट बढ़कर 130 करोड़ हो गया है.
सीएम जयराम ने कहा कि एचपीयू अपनी वित्तीय स्वयत्तता की बहाली की मांग कर रहा है, लेकिन एचपीयू के फैसलों से सरकार को अलग नहीं किया जा सकता है. विश्वविद्यालय को पूरा अधिकार है कि वो अपने तरीके से काम करे और उसमें सरकार का कोई दखल नहीं होगा. एचपीयू के विकास के लिए सरकार एचपीयू के साथ मिलकर काम करेगी.
सीएम ने एचपीयू कुलपति को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय के परिसर को वाईफाई से लैस करने के साथ ही घनाहट्टी कैंपस के नए परिसर की स्थापना के साथ अन्य गतिविधियों के विस्तार के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी. एचपीयू के परीसर के विस्तार के लिए एक सही प्लानिंग का होना जरूरी है. इस दौरान मुख्यमंत्री में राज्य के युवाओं में नशीली दवाओं के सेवन के प्रति बढ़ती लत पर अंकुश लगाने के लिए शिक्षकों से भी आगे आने की अपील की.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि एचपीयू के स्थापना के बाद के वे पहले छात्र हैं जिन्होंने एचपीयू के साइंस और लॉ में उपाधि प्रदान की है. 1970 में अपनी स्थापना के बाद से विश्वविद्यालय ने कई उत्कृष्ट छात्र दिए हैं जो एचपीयू और राज्य के लिए गौरव की बात है. राज्य सरकार ने छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए उच्च शिक्षा परिषद की स्थापना की है.
एचपीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के पक्ष में सीएम
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पक्ष में दिखे. सीएम ने कहा कि जब अन्य राज्यों में दो केंद्रीय विश्वविद्यालय हो सकते हैं तो हिमाचल में क्यों नहीं. इस मामले को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को पहले ही पत्र लिख दिया है और अभी हाल ही में इस मुद्दे को एमएचआरडी के समक्ष भी उठाया गया है और उम्मीद है इसमें सकारात्मक जवाब मिलेगा.
18 करोड़ 20 लाख की लागत से बने भवनों का किया लोकार्पण
एचपीयू के 50 वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एचपीयू में 18 करोड़ 20 लाख की लागत से बने भवनों का उद्धघाटन करने के साथ ही शिलान्यास भी किया. इसके साथ पदमश्री डॉ ओमेश भारती को सम्मानित करने के साथ एचपीयू शिक्षकों, शोधार्थियों, कर्मचारियों के साथ ही पूर्व एससीए के पदाधिकारियों को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.
ये भी पढे़ं - हिमाचल में इस बार भी नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव, CM बोले- समस्या समाधान के और भी है माध्यम