शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नीदरलैंड के एम्सटर्डम के डैम स्क्वायर में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 का शुभारम्भ करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग ऐसी विधा है, जिसको निरन्तर अपनाने से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर निरंतर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
एम्सटर्डम नगर के प्रमुख एवं मशहूर केंद्र डैम स्क्वायर में आयोजित इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. नीदरलैंड में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित किया जाने वाला यह सबसे बड़ा कार्यक्रम था. यह आयोजन भारतीय दूतावास एवं योग में गहरी रूचि रखने वाले व्यक्तियों के सहयोग से आयोजित किया गया. इस आयोजन के दौरान योग प्रदर्शन ध्यान सत्र, संगीत, नृत्य एवं शाकाहारी भोजन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
ये भी पढ़ें: जनमंच में अनिल शर्मा पर निकला लोगों का गुस्सा, कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही छोड़ गए मंच
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर वर्ष 2015 में मनाया गया. यह आह्वान उन्होंने 27 सितम्बर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान किया था. उन्होंने कहा कि आज अमेरिका, चीन, कनाडा आदि सहित 170 से अधिक देशों ने इस आयोजन में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति को बीमारियों की रोकथाम एवं स्वस्थ रहने के लिए योग पर अपना विश्वास प्रकट कर रहा है. उन्होंने कहा कि विश्व में लाखों लोग योग से लाभान्वित हुए हैं और योग का प्रभाव प्रतिदिन और अधिक बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: संगठन में निष्क्रिय पदाधिकरियों को किया जाएगा बाहर, उप चुनाव से पहले होगा परिवर्तन- कुलदीप राठौर
इस खास मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि योग शब्द संस्कृत के शब्द ‘युज’ से बना है, जिसका अर्थ है व्यक्तिगत चेतना का मिलन है. उन्होंने कहा कि यह योग मानवता को एक खुशहाल और स्वस्थ जीवन जीने के लिए एक उपहार है. डच सेना के प्रतिनिधियों ने भी योग सत्रों में भाग लिया. नीदरलैंड के रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र सेनाओं में तनाव कम करने के लिए योग अभ्यासों को सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया है. इस अवसर पर शहर के मध्य स्थित प्रमुख स्थल डैम स्क्वायर स्थित रॉयल पैलेस के सामने लगभग 3000 व्यक्ति एकत्रित हुए.
ये भी पढ़ें: ग्लेशियर की चपेट में आने से 950 भेड़-बकरियां दफन, भेड़ पालक की हालत गंभीर
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई. यह पहला मौका था, जब भारत से सम्बन्धित कोई आयोजन डैम स्क्वायर में आयोजित किया गया. डैम स्क्वायर एम्सटर्डम का ऐतिहासिक स्थल है, जहां न्यो-क्लासिकल रॉयल पैलेस, पन्द्रहवीं शताब्दी का नाईयूवी कर्क नया (गिरिजाघर), द मैडम तूसाद एमस्टरडैम और द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए लोगों की याद में 1956 में बना राष्ट्रीय स्मारक स्थित हैं. इस आयोजन को आयोजित करने की अनुमति एमस्टरडैम शहर द्वारा भारतीय उच्चायोग के निवेदन पर दी गई थीं. रॉयल डच सेना के प्रतिनिधि भी पहली बार इस आयोजन में शामिल हुए। इस वर्ष के अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस में विशेष तौर पर ‘मेड इन इंडिया’ के माध्यम से भारतीय हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शित किए गए.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का हुआ आगाज , इन राज्यों के प्रतिभागी बनेंगे हिस्सा
‘योग हट’ में सूर्य नमस्कार और योग मुद्रा अभ्यास से सम्बन्धित प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त विशेष उपचारात्मक योग सत्रों का भी आयोजन किया गया. महर्षि आयुर्वेद केन्द्र द्वारा इस अवसर पर एक विशेष स्टाल लगाया गया, जिसमें स्वस्थ जीवन के लिए योग परामर्श प्रदान की गई. इस अवसर पर विशेष फूड ट्रक्स ने आयोजन में आए लोगों को शाकाहारी भोजन व आईसक्रीम उपलब्ध करवाई. नीदरलैंड में भारत के राजदूत वेणु राजामोनी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: आचार संहिता के चलते प्रदेश में रूके रहे विकास कार्य, सरकार के साथ अब अधिकारियों को पकड़नी होगी रफ्तार
अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, डच अभिनेता मॉडल एवं फोटोग्राफर मिकी हूगेनडिजक, एलटी फूड्स के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक वी.के. अरोड़ा, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. दीपक मित्तल भी कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल हुए. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवं डॉ. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार, निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा, विशेष सचिव आबिद हुसैन सादिक, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह, सीआईआई हिमाचल के प्रतिनिधित्व और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.