ETV Bharat / state

कोविड-19 मरीजों का हो सामयिक इलाज, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: CM - corona cases in himachal pradesh

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर अधिकारियों को दिए निर्देश.

cm jairam thakur
cm jairam thakur
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 5:59 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि चिकित्सकों को कोविड-19 मरीजों को उचित और सामयिक इलाज सुनिश्चित करना चाहिए और इसमें किसी भी लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा.

चिकित्सकों और पेरामेडिकल कर्मियों को कोविड-19 मरीजों की चिकित्सा के लिए मानवीय दृष्टिकोण और उचित नैदानिक प्रोटोकाॅल अपनाना चाहिए. अस्पतालों में ऑक्सिजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अलावा जरूरी दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

वर्तमान में प्रदेश के आठ चिकित्सा संस्थानों आरटी-पीसीआर सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके अतिरिक्त दो संस्थानों में सीबी-एनएएटी सुविधा और प्रदेश के 25 चिकित्सा संस्थानों में टीआरयू-एनएएटी उपलब्ध करवाई जा रही है.

प्रदेश में कोविड-19 के कारण हो रही मृत्यु की संख्या में हो रही वृद्धि पर मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ चिकित्सकों और विशेषज्ञों को ऐसे मरीजों के इलाज में विशेष ध्यान देना चाहिए और उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए. हिमाचल प्रदेश में कोविड के कारण हो रही मृत्यु दर प्रति सौ मरीजों में 0.46 प्रतिशत है, जो कि राष्ट्रीय दर 100 में 1.8 प्रतिशत लोगों की मृत्यु से काफी कम है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि लक्षणरहित मरीजों के लिए होम आइसोलेशन सुविधा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, क्योंकि इससे न केवल कोविड-19 समर्पित अस्पतालों का कार्यभार कम होगा बल्कि उन्हें घर का वातावरण भी उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ऐसे रोगियों की स्वास्थ्य जांच के लिए उनके घरों पर प्रतिदिन जाना चाहिए. क्वारंटाइन संस्थानों को सरकार द्वारा जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया का पालन सख्ती से करना चाहिए ताकि इन केन्द्रों से संक्रमण न फैले.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए जाने चाहिए ताकि इन क्षेत्रों में बेहतर प्रबन्धन सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि जुखाम जैसे लक्षणों वाले पर्यटकों को प्रदेश में आने की अनुमति नहीं देनी चाहिए और केवल उन पर्यटकों को प्रदेश में आने की अनुमति दी जाए, जो राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पीपीई किट, ऑक्सिजन सिलेंडर की कोई भी कमी नहीं है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सीमावर्ती जिलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बिना मान्य अनुमति के जिलों में प्रवेश न कर सकें और सभी सीमावर्ती क्षेत्रों की विशेष निगरानी की जाए. उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयां भी उनके कामगारों की आवाजाही के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें.

प्रदेश में आने वाले मजदूरों की चिकित्यीय जांच और क्वारंटाइन में रखने के बाद ही उन्हें खेतों और विभिन्न परियोजनाओं में कार्य करने की अनुमति दी जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बद्दी को औद्योगिक कामगारों की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखने के लिए गृह रक्षक जवानों की अतिरिक्त टुकड़ी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोरोना योद्धाओं जैसे चिकित्सक, पैरा मेडिकल कर्मचारी, पुलिस जवान, स्वच्छता कार्मचारी को इस संक्रमण से बचाने के लिए भी कदम उठाने जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि क्वारंटाइन केन्द्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड केयर केन्द्रों और कोविड अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित किए हैं.

मुख्य सचिव अनिल खाची ने अधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लक्षणरहित मरीजों को लेकर अधिक सावधानी बरती जाए.

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा आरडी धीमान, पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू, प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा, विशेष सचिव डीसी राणा व अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे.

पढ़ें: चंबा में कोरोना से दो लोगों की मौत, 23 पहुंचा मौत का आंकड़ा

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि चिकित्सकों को कोविड-19 मरीजों को उचित और सामयिक इलाज सुनिश्चित करना चाहिए और इसमें किसी भी लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा.

चिकित्सकों और पेरामेडिकल कर्मियों को कोविड-19 मरीजों की चिकित्सा के लिए मानवीय दृष्टिकोण और उचित नैदानिक प्रोटोकाॅल अपनाना चाहिए. अस्पतालों में ऑक्सिजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अलावा जरूरी दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

वर्तमान में प्रदेश के आठ चिकित्सा संस्थानों आरटी-पीसीआर सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके अतिरिक्त दो संस्थानों में सीबी-एनएएटी सुविधा और प्रदेश के 25 चिकित्सा संस्थानों में टीआरयू-एनएएटी उपलब्ध करवाई जा रही है.

प्रदेश में कोविड-19 के कारण हो रही मृत्यु की संख्या में हो रही वृद्धि पर मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ चिकित्सकों और विशेषज्ञों को ऐसे मरीजों के इलाज में विशेष ध्यान देना चाहिए और उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए. हिमाचल प्रदेश में कोविड के कारण हो रही मृत्यु दर प्रति सौ मरीजों में 0.46 प्रतिशत है, जो कि राष्ट्रीय दर 100 में 1.8 प्रतिशत लोगों की मृत्यु से काफी कम है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि लक्षणरहित मरीजों के लिए होम आइसोलेशन सुविधा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, क्योंकि इससे न केवल कोविड-19 समर्पित अस्पतालों का कार्यभार कम होगा बल्कि उन्हें घर का वातावरण भी उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ऐसे रोगियों की स्वास्थ्य जांच के लिए उनके घरों पर प्रतिदिन जाना चाहिए. क्वारंटाइन संस्थानों को सरकार द्वारा जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया का पालन सख्ती से करना चाहिए ताकि इन केन्द्रों से संक्रमण न फैले.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए जाने चाहिए ताकि इन क्षेत्रों में बेहतर प्रबन्धन सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि जुखाम जैसे लक्षणों वाले पर्यटकों को प्रदेश में आने की अनुमति नहीं देनी चाहिए और केवल उन पर्यटकों को प्रदेश में आने की अनुमति दी जाए, जो राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पीपीई किट, ऑक्सिजन सिलेंडर की कोई भी कमी नहीं है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सीमावर्ती जिलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बिना मान्य अनुमति के जिलों में प्रवेश न कर सकें और सभी सीमावर्ती क्षेत्रों की विशेष निगरानी की जाए. उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयां भी उनके कामगारों की आवाजाही के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें.

प्रदेश में आने वाले मजदूरों की चिकित्यीय जांच और क्वारंटाइन में रखने के बाद ही उन्हें खेतों और विभिन्न परियोजनाओं में कार्य करने की अनुमति दी जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बद्दी को औद्योगिक कामगारों की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखने के लिए गृह रक्षक जवानों की अतिरिक्त टुकड़ी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोरोना योद्धाओं जैसे चिकित्सक, पैरा मेडिकल कर्मचारी, पुलिस जवान, स्वच्छता कार्मचारी को इस संक्रमण से बचाने के लिए भी कदम उठाने जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि क्वारंटाइन केन्द्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड केयर केन्द्रों और कोविड अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित किए हैं.

मुख्य सचिव अनिल खाची ने अधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लक्षणरहित मरीजों को लेकर अधिक सावधानी बरती जाए.

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा आरडी धीमान, पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू, प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा, विशेष सचिव डीसी राणा व अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे.

पढ़ें: चंबा में कोरोना से दो लोगों की मौत, 23 पहुंचा मौत का आंकड़ा

Last Updated : Aug 22, 2020, 5:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.